
AI क्षेत्र में तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अमेरिकी टेक दिग्गज OpenAI ने सोमवार को ‘Deep Research’ नामक नया टूल लॉन्च किया। यह टूल रिसर्च रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल सकता है, जिससे कुछ मिनटों में ऐसी रिपोर्ट बनाई जा सकेगी, जिसमें इंसान को कई घंटे लगते।
OpenAI ने एक बयान में कहा, “Deep Research अगली पीढ़ी का AI एजेंट है, जो स्वतंत्र रूप से आपके लिए कार्य कर सकता है। आप इसे एक निर्देश देंगे और ChatGPT सैकड़ों ऑनलाइन स्रोतों का विश्लेषण कर गहराई से रिसर्च रिपोर्ट तैयार करेगा, जैसे कोई प्रोफेशनल रिसर्च एनालिस्ट करता है।”
DeepSeek से बढ़ी प्रतिस्पर्धा
OpenAI का यह कदम ऐसे समय में आया है जब चीन के DeepSeek AI मॉडल ने सिलिकॉन वैली में हलचल मचा दी है। DeepSeek की बेहतर परफॉर्मेंस और कम लागत की वजह से अमेरिकी कंपनियों पर तेजी से इनोवेशन करने का दबाव बढ़ा है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन फिलहाल टोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात कर रहे हैं। उनके साथ जापानी टेक इन्वेस्टमेंट ग्रुप सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन भी मौजूद हैं।
जापान में AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल्टमैन और सोन टोक्यो में 500 से अधिक कंपनियों के साथ एक फोरम में भाग लेंगे, जहां वे जापान में AI डेटा सेंटर्स और पावर प्लांट्स स्थापित करने की योजना की घोषणा कर सकते हैं।
साथ ही, ऑल्टमैन और Apple के पूर्व डिज़ाइन प्रमुख जॉनी ईव मिलकर एक नई AI-आधारित हार्डवेयर टेक्नोलॉजी विकसित करने की योजना बना रहे हैं, जिसका प्रोटोटाइप बनने में कुछ साल लग सकते हैं।
चीन पर OpenAI की चेतावनी
OpenAI ने हाल ही में चीन की AI कंपनियों द्वारा उसके एडवांस्ड AI मॉडल्स को कॉपी करने की कोशिशों को लेकर चेतावनी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, DeepSeek की परफॉर्मेंस को लेकर कई अमेरिकी टेक कंपनियां और सरकारी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
AI टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह प्रतिस्पर्धा आने वाले दिनों में और तेज होने की संभावना है, जिससे नए इनोवेशन और सुरक्षा उपायों की जरूरत बढ़ सकती है।