वीडियो मीट एप से करिये 2,000 लोगों से ऑनलाइन मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने कोरोना (corona) काल में पनपे आर्थिक अकाल को देखते हुये देश वासियों से भारत को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया था। 

जयपुर की आईटी कंपनी ‘डेटा इंजेनियस ग्लोबल’ (Data Ingenious Global Limited) ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग ऐप ‘वीडियोमीट’  एप (videomeet app) बनाया है जिससे आप एक साथ लगभग 2000 लोगों से ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दिये अपने बयान में कंपनी के संस्थापक अजय दत्ता (ajay dutta) ने कहा कि इस एप के जरिये एक साथ में कई लोग ऑनलाइन भाग (online meeting) ले सकते है। इसमें किसी संख्या के हिसाब से मीटिंग करने की जरूरत नहीं है। 

अजय ने कहा “पीएम मोदी (pm modi) ने आत्मनिर्भर भारत (aatm nirbhar bharat ) का आह्वान किया था और उसी को देखते हुये हमने वीडियो मीट एप (videomeet app) बनाया है। इस एप की सहायता से खासकर राजनीतिक लोग रैली भी कर सकते हैं। लेकिन यहाँ पर ध्यान ये देना होगा कि बड़ी क्षमता में लोगों की भागीदारी को लेकर उच्च क्षमता के सर्वर की आवश्यकता पड़ेगी। 

बीते दिनों लॉकडाउन के दौरान जब ऑनलाइन मीटिंग्स (online meeting) का दौर शुरू हुआ तो गृह मंत्रालय ने वीडियो कॉलिंग एप जूम की प्राइवेसी को लेकर आगाह किया। जूम एप पर रोक लगाने में सिर्फ अकेले केवल भारत ही नहीं है, भारत से पहले अमेरिका जैसे देशों ने भी प्रतिबंध लगाया है।   

बड़ी बड़ी कंपनिया जैसे टेस्ला (Tesla) और फेसबुक (facebook) ने भी अपने कर्मचारियों को जूम का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था। इसी क्रम में ताइवान जैसे देश ने भी जूम एप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। 

भारत में मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (reliance jio) ने जियो मीट नाम से एक नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप लॉन्च कर दिया है। इस एप में होस्ट के साथ 100 लोग अनलिमिटेड समय तक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मीटिंग्स या बातचीत कर सकते हैं।

जियोमीट एप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जबकि जूम एप पर फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए समय निर्धारित किया गया है। इस एप में आप तकरीबन 40 मिनट तक विडियो मीटिंग कर सकते हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने अटल इनोवेशन मिशन के साथ मिलकर आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज का कार्यक्रम शुरू किया था, पीएम मोदी ने इसे लॉन्च किया था। 

इस मिशन का मेन मकसद भारत में बने एप को बढ़ावा देना, साथ ही भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय ने स्टार्टअप से देश वासियों से आह्वान किया था कि वे सरकार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म तैयार करें। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.