OnePlus अपने एक दमदार स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लांच करने जा रहा है। कंपनी इसे 2025 के जनवरी माह में लांच करने वाली है। OnePlus 13R के चिपसेट और बैटरी से जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।
टेक ब्रांड OnePlus अपने नवीन स्मार्टफोन OnePlus13R को भारतीय बाजार में आगामी जनवरी माह में लांच करने को तैयार है, इसकी लाॅचिंग कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को होनी तय है। इस स्मार्टफोन को OnePlus 13 के साथ भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इसके चिपसेट, बैटरी और कैमरे के स्पेसिफ़िकेशन को जारी किया है।
आधिकारिक लांच से पहले पता चला है कि OnePlus 13R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है, जो कि इसकी कारक क्षमता को बढ़ाएगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक दोनों तरफ Gorilla Glass 7i की सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं, इस डिवाइज में 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में एल्युमिनियम फ्रेम के साथ फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, वहीं इस फोन की मोटाई मात्र 8mm रखी गई है, जो यूजर्स के लिए काफी हैंडी साबित होगा।
OnePlus 12 में मिलने वाले चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले इस डिवाइज में चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है, जो कि OnePlus 12 के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड साबित होने वाला है। इस डिवाइज को आॅनलाइन शाॅपिंग साइट Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस डिवाइज में OnePlus AI का सपोर्ट भी मिलेगा।
इस डिवाइज में 6000mAh की मेगा बैटरी के साथ SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है, जो इसके परफार्मेंस में इजाफा करेगा। यह फोन दो कलर आप्शन नेबुला नाॅयर और एस्ट्रल ट्रायल के साथ सेग्मेंट में शामिल किया जाएगा।
OnePlus 13R में पीछे तीन कैमरों का सेटअप और सामने पंच होल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन अपनी बाॅक्सी डिजाइन के साथ देखने में काफी आकर्षक लग रहा है।