Ola Electric ने बनाया रिकॉर्ड: एक दिन में खोले 3,200 नए स्टोर, पेश किया गोल्ड प्लेटेड स्कूटर Ola Sona

ola-sona

Ola Electric ने Christmas के मौके पर बड़ा कदम उठाते हुए देश भर में 3,200 नए डीलरशिप स्टोर लॉन्च किए हैं। इसके साथ, OLA का नेटवर्क अब चार गुना बढ़कर 4,000 स्टोर्स तक पहुंच गया है। यह उपलब्धि कंपनी को देश की पहली ऐसी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बनाती है जिसने एक ही दिन में इतने स्टोर लॉन्च किए।

Ola Electric के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक Bhavish Aggarwal ने इस उपलब्धि पर कहा, “हम अपने नेटवर्क को देश के हर कोने तक ले जा रहे हैं। नए स्टोर्स और सर्विस सेंटर्स से ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।”

Ola Sona स्कूटर: Gold Plated Special Edition

ola-sona
source ola

इस अवसर पर कंपनी ने विशेष 24 कैरेट Gold Plated Ola Sona स्कूटर पेश किया। यह स्कूटर S1 Pro पर आधारित है और इसमें व्हाइट और गोल्ड कलर स्कीम का उपयोग किया गया है। स्कूटर के ब्रेक लीवर, अलॉय व्हील्स, ग्रैब रेल और साइड स्टैंड को भी गोल्ड कलर से सजाया गया है। इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट पैनल पर गोल्डन थीम यूजर इंटरफेस भी जोड़ा गया है।

S1 स्कूटर पर आकर्षक ऑफर

कंपनी ने S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपये तक के लाभ के साथ एक दिवसीय ऑफर की घोषणा की है। ग्राहक नए लॉन्च किए गए स्टोर्स पर जाकर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

वाहनों की सर्विसिंग पर खास योजना

ग्राहकों की सर्विसिंग से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने ऐलान किया है कि अब सभी सर्विसिंग देश भर में मौजूद नए स्टोर्स पर की जाएगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.