अब एक घंटे बाद भी 'सभी के लिए' डिलीट कर सकेंगे व्हॉट्सऐप मैसेज

व्हॉट्सऐप ने हाल ही में 'डिलीट फॉर एवरीवन' नाम से एक नया फीचर शुरू किया था। इसमें मैसेज भेजने के 7 मिनट बाद तक यूजर उस मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकता है लेकिन अब लोगों की मांग को देखते हुए ये समय बढ़ाया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, व्हाट्सऐप में नया अपडेट आने वाला है जिससे अब यूजर मैसेज को 4,096 सेकेंड यानी करीब 68 मिनट 16 सेकंड बाद भी डिलीट कर सकते हैं।
कंपनी ने पिछले साल वॉट्सऐप में एक नया फीचर ऐड किया था जिसमें आप अपने भेजे हुए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। हालांकि हाल में कुछ रिपोर्ट्स ऐसी आई थीं कि इस फीचर का भी तोड़ है। मैसेज डिलीट करने के बाद भी मैसेज पाने वाला व्यक्ति फिर से मैसेज को फोन में बनाए रख सकता है।
फिलहाल नया अपडेट अभी वॉट्सऐप के 2.18.69 बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। आम यूजर्स को इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप पर जल्द ही मैसेज लॉकिंग और स्टिकर पैक साइज डिस्प्ले का भी अपडेट आने वाला है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
