अब WhatsApp पर भेज सकेंगे बड़ी-बड़ी फाइलें वो भी बिना इंटरनेट के

वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी अब यूजर्स के लिए बहुत ही कमाल का फीचर लाने जा रही है। ये फीचर यूजर्स के लिए बहुत काम का साबित होगा। दरअसल, वॉट्सऐप एक फाइल शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर इंटरनेट के बिना ही आस-पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स शेयर कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को इंटरनेट के सहारे नहीं रहना पड़ेगा।

WABetaInfo ने दी फीचर के बारे में जानकारी

हर बार की तरह इस बार भी नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि iOS के लिए वॉट्सऐप बीटा में 24.15.10.70 डेवलप किया जा रहा है। रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर बताया गया है कि People Nearby फीचर आईफोन पर फ्यूचर अपडेट में उपलब्ध हो सकता है। 

कैसे काम करेगा यह फीचर?

WABetaInfo की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में साफ तौर पर दिखाया गया है कि iOS मैकेनिज्म में फाइल शेयर करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा होगा। यह उन कॉन्टैक्ट्स और WhatsApp अकाउंट के बीच फाइल शेयरिंग को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। यह फीचर उन क्षेत्रों में बड़े काम आने वाला है जहां इंटरनेट कनेक्टिवटी काफी कम होती है और इससे यूजर्स को डेली डाटा बचाने में भी मदद मिलेगी। 

फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और जल्द ही फीचर को एंड्रॉयड और iOS तक के प्लेटफॉर्म में सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फीचर में एक खास बात यह भी होगी कि इसमें आपको end-to-end encryption दी जाएगी ताकि केवल रिसीवर को ही जानकारी एक्सेस हो सके। इस फीचर को कब रिलीज किया जाएगा हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.