आधार ने नया फीचर किया लॉन्च, मिलेगी ये सुविधा
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर से यूजर अपने आधार की अपडेट हिस्ट्री देख सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। अलग-अलग सेवाओं के लिए इसे अथॉरिटीज़ को दिया जा सकता है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा। यहां आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा। इसके बाद कार्डधारक के पास एक ओटीपी आएगा जिसे वेबसाइट पर प्रदर्शित एक बॉक्स में भरना होगा। इसके बाद वह हिस्ट्री को देख सकेगा। सूत्रों के अनुसार, आधार अपडेट हिस्ट्री आधार कार्ड के बनने के बाद से पता समेत अन्य सभी हिस्सों में हुए अपडेट की तिथिवार जानकारी देगा। UIDAI के सीईओ, डॉक्टर अजय भूषण पांडे ने कहा, 'यह एक बहुत काम की सुविधा है जिसके जरिए लोग यूआईडीएआई की वेबसाइट से अपने आधार अपडेट की हिस्ट्री देख सकते हैं और इसे अपने अड्रेस आदि के दावे के सपोर्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी हमने इसका बीटा वर्ज़न लॉन्च किया है।' UIDAI के सूत्रों के मुताबिक, आधार अपडेट हिस्ट्री में अड्रेस या दूसरी चीजों के अपडेट की जानकारी तारीख के हिसाब से दिखती है। यह अपडेट नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर या अड्रेस, मोबाइल या ईमेल जोड़ने या डिलीट करने से संबंधित हो सकता है। यूआईडीएआई के सीईओ ने कहा, 'आधार अपडेट हिस्ट्री आने से लोगों में ज्यादा भरोसा बढ़ेगा क्योंकि अब अपनी नौकरी, स्कूल एडमिशन, या फिर दूसरी चीजों के लिए अपनी अपडेट हिस्ट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि अधिकतर लोगों से उनके पिछले दो या तीन साल के अड्रेस प्रूफ की जानकारी मांगी जाती है।'संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
