अब मैसेज Forward करने पर WhatsApp पूछेगा ये सवाल

WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ता है जिससे उसके यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp अब नए फीचर ‘Forward Preview’ की टेस्टिंग कर रहा है।
इस फीचर के ज़रिए यूजर किसी भी मेसेज को सेंड करने से पहले उसके प्रिव्यू फॉरवर्ड को देख पाएंगे। यूज़र्स को किसी टेक्स्ट, फोटो, Gif, विडियो या कुछ भी भेजने के लिए एक और स्टेप फॉलो करना होगा। किसी भी मेसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसे न भेजने या फिर लिस्ट में और लोगों को जोड़ने जैसी चीजें पूछी जाएंगी।
WABetaInfo के मुताबिक इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.325 में देखा गया है। यूज़र्स को कंफर्म या कैंसिल करने का ऑप्शन मिलेगा। यह प्रिव्यू तब दिखेगा जब आप किसी मैसेज या मीडिया फाइल को दो या उससे ज्यादा कॉन्टेक्ट को भेजेंगे।
इसके अलावा कंपनी कई और फीचर्स को टेस्ट कर रही है, जिसमें प्राइवेट रिप्लाई, वेकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स, इनलाइन इमेज और साइलेंट मोड शामिल हैं। प्राइवेट रिप्लाई फीचर के ज़रिए यूज़र्स ग्रुप चैट में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
