अब फेसबुक पर पोस्ट कर सकेंगे 3D फोटो, ये है तरीका
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : October 13, 2018
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा है। फेसबुक के इस फीचर की मदद से यूजर्स डेप्थ और मूवमेंट के साथ 3D फोटो बना भी सकते हैं और देख सकते हैं। फीचर की जानकारी फेसबुक 360 की टीम ने एक वीडियो के जरिए दी है। कंपनी का कहना है कि आप जल्द ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
ऐसी बनेगी 3D फोटो
फेसबुक 360 टीम की तरफ से लिखे गए ब्लॉग पोस्ट में लिखा गया है कि कोई भी यूजर फेसबुक पर 3D फोटो शेयर कर सकता है। इसके लिए यूजर को अपने ड्युअल-लैंस स्मार्टफोन से 'पोर्ट्रेट मोड' में फोटो क्लिक करना होगा और उसके बाद इसे फेसबुक पर 3D फोटो के रूप में शेयर करना होगा, जिसके बाद इस फोटो को स्क्रॉल या टिल्ट कर 3D फोटो देख सकते हैं।
वर्चुअल रिएलिटी में भी देख सकेंगे 3D फोटो
ऑक्यूलस गो के ऑक्यूलस ब्राउजर या ऑक्यूलस रिफ्ट के फायरफोक्स ब्राउजर पर भी यूजर्स 3D फोटो देख सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
