अब हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

अभी तक जब हम हवाई सफर करते हैं तो हमें अपना फोन ऑफ या फ्लाइट मोड पर करना पड़ता है लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है। हवाई यात्री जल्द ही उड़ान के दौरान इंडियन एयरस्पेस में फोन करने के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
टेलीकॉम कमीशन ने मंगलवार को उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें भारत में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान मोबाइल फोन कॉल्स और इंटरनेट सर्विसेज की इजाजत देने की बात कही गई है। एक ऑफिसर ने बताया, 'टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से की गई सारी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। हम इसे आगे बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज कर रहे हैं और तीन महीने के भीतर इसे तैयार हो जाना चाहिए।' भारतीय एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि इस सुविधा से उन्हें विदेशी एयरलाइंस के साथ प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी।
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के मुताबिक, फोन कॉल्स की इजाजत तभी होगी, जबकि कोई एयरक्राफ्ट 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा। कॉल करने के लिए फोन में एयरप्लेन मोड को ऑफ रखना होगा। आमतौर पर फ्लाइट्स के दौरान इसे ऑफ रखा जाता है। इतनी ऊंचाई तक पहुंचने में किसी भी फ्लाइट को टेक-ऑफ के बाद 4-5 मिनट का समय लगता है।
जानकारों का कहना है कि इस सर्विस से सफर करने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी हालांकि, एयरक्राफ्ट के भीतर नॉइज लेवल बढ़ सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वॉयस, डेटा और वीडियो सर्विसेज शुरू करने के लिए ट्राई की सलाह मांगी थी।दुनिया भर में 30 से ज्यादा एयरलाइंस कंपनियां हवाई सफर के दौरान फोन कॉल और इंटरनेट के इस्तेमाल की सहूलियत देती हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
