नोटबंदी: Google ने लॉन्च किया ATMs खोजने का फीचर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद पूरे देश में मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। हालांकि अभी भी कैश की समस्या बनी हुई है। एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इसी बीच बैंकों ने बुधवार से नोट बदलवाने पर दाएं हाथ की उंगुली पर स्याही लगाना शुरू कर दिया है।
Find an ATM near you
जबकि गूगल एटीएम खोजने के लिए नया फीचर लेकर आया। इसके जरिए आप अपने पास के एटीएमएस के बारे में जानकारी पा सकते हैं। इससे पहले, आरबीआई ने साफ किया है कि बड़े नोट बदलवाने बैंक गए लोगों को अपनी आईडी की फोटोकॉपी नहीं देनी पड़ेगी। सिर्फ ऑरिजिनल आईडी दिखानी होगी।
कैसे काम करता है यह फीचर
गूगल ने अपने मेन पेज पर Find an ATM near you नाम का नया फीचर शुरू किया है। गूगल ने ऐसा लोगों की सुविधा के लिए किया है। यह फीचर सर्ज इंजन के ठीक नीचे है। यह मोबाइल और डेस्कटाप ब्राउजर से सर्च किया जा सकता है। जैसे ही आप Find an ATM near you पर क्लिक करते हैं। आपको एक मैप नजर आता है। फिर एटीएम पर क्लिक करते ही उसके बारे में जानकारी मिल जाती है।
स्याही लगाना क्यों शुरू किया?
सरकार ने यह कदम बैंकों में बार-बार नोट बदलवाने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए उठाया है। बुधवार को भी बैंकों और एटीएम के आगे लाइनें दिखी। नोट बदलवाने के लिए लोग बुधवार को भी बैंक पहुंचे। कई शहरों में लंबी-लंबी लाइनें दिखीं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
