नए साल में नोकिया 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ वापसी को तैयार

बाजार में एंड्रॉयड के साथ स्मार्टफोन लाने की घोषणा के बाद लोगों और अन्य कंपनियों में इसको लेकर हलचल मच रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि साल 2017 की शुरुआत में ही नोकिया अपने 5 स्मार्टफोन के साथ बाजार में उतर सकती है।
लोगों को इंतजार
खबरों के मुताबिक साल 2017 में HMD Global नोकिया ब्रैंड के 5 स्मार्टफोन लेकर आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक नोकिया का एक स्मार्टफोन चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर TA-1000 नाम से नजर आया है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Nokia E1 हो सकता है।
क्या है इस स्मार्टफोन में?
हालांकि इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है, फिर भी Android Pure का कहना है कि यह Nokia E1 हो सकता है। 3C की लिस्टिंग से पता चलता है कि Nokia TA-1000 में 5V/2A चार्जिंग सपॉर्ट होगी। इसका मतलब हुआ कि यह फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं करेगा। इसीलिए इसे E1 माना जा रहा है, क्योंकि पहले जानकारी आई थी कि यह मिड-रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है।
एंड्रॉयड पर काम करेगा यह स्मार्टफोन
खबरों की मानें तो नोकिया E1 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ आएगा। इसमें स्नैपड्रैगन 600 सीरीज को कोई प्रोसेसर लगा होगा और साथ में 4 जीबी रैम होगी। इसकी इंटरनल मेमरी 64 जीबी हो सकती है। एक लीक के मुताबिक इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि MWC 2017 में Nokia D1C नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी Nokia P नाम से एक फ्लैगशिप भी लॉन्च कर सकती है, जिसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम हो सकती है। नोकिया P में 23 मेगापिक्सल कैमरा लगा हो सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
