नए अवतार में लौटा नोकिया 3310, जानिए क्या है खास

एंड्रॉयड फोन की चमक के आगे बाजार से गायब हो गया नोकिया का सबसे पापुलर फोन 3310 ने एक बार फिर से नए अवतार में वापसी की है।
फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने ही देश में 3310 में लांच कर हमें मोबाइल का मतलब समझाया था। 2000-07 तक का वह दौर था जब हमारे बीच नोकिया की 3310 को अपने हाथों में लेकर चलना स्टेटस सिंबल से कम नहीं था, लेकिन बदलती टेक्नोलॉजी के लिहाज से नोकिया ने खुद में बदलाव नहीं किए और उसकी कीमत इस पापुलर फोन को बाजार से गायब होकर चुकानी पड़ी। लेकिन एक बार फिर नए तेवर और कलेवर के साथ नोकिया का 3310 आपके बीच उपलब्ध है।
एक महीने का है स्टैनडबाई टाइम
नए नोकिया 3310 का डिजाइन नया है। इसके किनारे राउंडेड हैं और ऑरिजनल 3310 की ही तरह यह काफी मजबूत नजर आता है। नई कर्व्ड स्क्रीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह सनलाइट में भी ठीक नजर आए। फोन में कुछ पुश बटन्स ऐड किए हैं और पुराने फोन के यूजर इंटरफेस से मिलती-जुलती कुछ फंक्शनैलिटीज़ भी दी गई हैं।
नए नोकिया 3310 का स्टैंडबाइ टाइम 1 महीने का है। इसमें पिन चार्जर के बजाय माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें 2G इंटरनेट ऐक्सेस है और साथ में ब्लूटूथ 3.0 भी है। नोकिया 3310 में 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 240 x 320 पिक्सल्स है। पुराने नोकिया 3310 में 48x84 पिक्सल रेजलूशन था।
16 एमबी है इंटरनल स्टोरेज
यह फीचर फोन Nokia Series 30+ OS पर रन करता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 एमबी है और 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है।
बैक साइड पर 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जिसके साथ LED फ्लैश है। फोन में एफएम रेडियो भी है। नोकिया 3310 में 1200 mAh बैटरी लगी है जो 22 घंटों का टॉकटाइम और 1 महीने का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है।
सांप वाला गेम भी है
नए नोकिया 3310 के साथ HMD Global ने क्लासिक स्नेक गेम भी लाई है जिसे कलर स्क्रीन के हिसाब से ऑप्टिमाइज किया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन वॉर्म रेड, यलो, डार्क ब्लू और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
