भारत में लांच हुई नई Bajaj Chetak दाम सुन हो जायेंगे हैरान

Bajaj Chetak

Bajaj Auto ने भारत में नया चेतक 35 सीरीज लॉन्च किया है। यह नया मॉडल तीन वेरिएंट्स—3501, 3502 और 3503 में उपलब्ध है। इस सीरीज का सबसे महंगा मॉडल चेतक 3501 है, जिसकी कीमत ₹1.27 लाख (एक्स-शोरूम) है। जबकि, मिड-स्पेक मॉडल चेतक 3502 की कीमत ₹1.20 लाख रखी गई है। बेस वेरिएंट चेतक 3503 की कीमत का खुलासा अभी बाकी है।

डिजाइन और प्लेटफॉर्म

चेतक 35 सीरीज एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे पुराने बजाज चेतक की तुलना में अधिक आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है। इसमें स्लिम एलईडी टेललाइट्स, ब्लैकआउट हेडलाइट सराउंड और नए स्लीक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस बढ़ाकर 80 मिमी लंबा किया गया है, जिससे फुटबोर्ड और सीट पहले से अधिक जगहदार हो गए हैं।

फीचर्स से भरपूर

यह चेतक सीरीज अब तक की सबसे फीचर-लोडेड सीरीज है।

  • चेतक 3501 (टॉप वेरिएंट) में नया टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मैप्स और जियो-फेंसिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है।
  • चेतक 3502 (मिड-स्पेक वेरिएंट) में 5-इंच का नॉन-टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, ओपन स्टोरेज स्पेस और ऑफ-बोर्ड चार्जर दिया गया है।
  • चेतक 3503 (बेस वेरिएंट) में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

इसमें नया 3.5kW का बैटरी पैक दिया गया है, जो फुटबोर्ड के नीचे फिट किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी फुल चार्ज पर 153 किलोमीटर की रेंज देती है। नया 950W का ऑन-बोर्ड क्विक चार्जर इसे 0-80% तक केवल 3 घंटे में चार्ज कर सकता है।

परफॉर्मेंस और हार्डवेयर

स्कूटर में 4kW का परमानेंट मैग्नेट मोटर है, जो इसे 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक ले जा सकता है। सस्पेंशन के लिए इसमें दोनों सिरों पर मोनोशॉक सेटअप है। इसके अलावा, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

अन्य खासियतें

बजाज ने बैटरी को फुटबोर्ड एरिया में शिफ्ट करके 35 लीटर का बूट स्पेस दिया है, जो पुराने मॉडल की तुलना में काफी बेहतर है।

नया बजाज चेतक 35 सीरीज अपने उन्नत फीचर्स, लंबी रेंज और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरा है। अब देखना यह है कि यह मॉडल ग्राहकों को कितना आकर्षित करता है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.