अब आपके पड़ोसी के बारे में बताएगा मोबाइल ऐप

अब आपको अपने पड़ोसियों का हाल चाल पूछने के लिए उनके घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये काम आपके मोबाइल ऐप के जरिए ही हो जाएगा। भारत में मोबाइल पेमेंट ऐप तेज़, फूड डिलिवरी सर्विस और नेशनल वाईफाई नेटवर्क एनिशिएटिव लॉन्च करने के बाद गूगल की 'नेक्सट बिलियन' टीम ने अब एक Q&A ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम नेबली (Neighbourly) है।
नेबली ऐप का मुख्य काम स्थानीय लोगों को वहां से जुड़े सवालों के जवाब देना है जिसमें उनकी लोकल लाइफ, रूटीन और बहुत कुछ शामिल है। नेबली के बारे में बताते हुए नेक्ट बिलियन इनिशिएटिव में प्रोडेक्ट मैनेजर जोश वुडवर्ड ने टेकक्रंच से कहा कि हमारा जीवन घर के आस-पास के 1-2 किलोमीटर के रेडियस में सिमटा रहता है और उसके आगे के बारे में जानने को लेकर हमेशा लोग सवाल पूछते हैं लेकिन जैसे-जैसे शहर बड़े हो रहे हैं हम स्थानीय चीजों के बारे में जानना कम करते जा रहे हैं।
हमने Neighbourly को अपने आस-पास से जुड़ने के एक जरिए के तौर पर पेश किया है। इसमें आप सवाल पूछ सकते हैं, अपनी राय दे सकते हैं और खुद को सुरक्षित और अपडेट रख सकते हैं। इस ऐप में साइन अप करने के लिए आपको सिर्फ अपने नाम की जरूरत होगी इसके अलावा प्राइवेट मैसेजिंग और फोन नंबर की कोई जरूरत नहीं होगी। आपके साइन अप करने के बाद ऐप जीपीएस का इस्तेमाल कर आपके आस-पास की चीजों को बताएगा।
कंपनी ने यूजर्स की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है और यूजर्स को यह फैसेलिटी दी है कि अगर उन्हें कोई कंटेंट सुटेबल नहीं लगता है तो वे उसे फ्लैग (रिपोर्ट) कर सकते है। इसके अलावा यह भी सुविधा दी गई है कि कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो को सेव नहीं कर सकता है और ना ही स्क्रीनशॉट ले सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
