जल्द ही लॉन्च होगा मोटो z3,ये होंगे फीचर्स

मोटोरोला जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन z3 play को दुनियाभर में लॉन्च करने जा रही है लेकिन इस फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं।
एक वेबसाइट Roland Quandt लीकस्टर ने इस फोन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें इसके कई फीचर्स के बारे में पता चल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो ये फोन 18:9 स्क्रीन ऑसपेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। इसमें डुअल फ्रंट कैमरा होगा जिसके नीचे एलईडी फ्लैश होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें ग्लास बैक पैनल का इस्तेमाल करेगी। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर फोन के साइड में होगा, इससे पहले किसी स्मार्टफोन में साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिए गए हैं।
इसमें 6.1 इंच का FHD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया है, जो 2160 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इस फोन के चारों ओर राउंड कॉर्नर दिए हैं। डुअल कैमरा 12 और 8 मेगापिक्सल का होगा जबकि सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। पावर बैकअप के लिए मोटो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी होगी।

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 ओक्टाकोर चिपसेट होगा। मोटो Z3 प्ले 4 GB LPDDR4 रैम के साथ आएगा। स्टोरेज के लिए इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो 32 GB और 64 GB ऑप्शन होंगे। स्टोरेज बढ़ाने के लिए यूजर्स 2 TB तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। मोटो का ये स्मार्टफोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा, जिसमें स्टोरेज कार्ड लगाने पर सिर्फ एक सिम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ये फोन यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आएगा, जो टर्बो चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर सपोर्ट करेगा। इस फोन में 3.5mm का हैडफोन जैक दिया होगा।
इससे पहले पॉपुलर टिप्स्टर Evan Blass ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि Moto Z3 Play डीप इंडिगो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। ये फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो फोन के साइड में दिया होगा, जो आप सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देख चुके हैं। ये फोन लुक में काफी हद तक मोटो G6 सीरिज के स्मार्टफोन की तरह नजर आ रहा है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
