नए साल पर मोटो जी7 सीरीज के स्मार्टफोन हो सकते हैं लॉन्च, जानें खूबियां

मोटोरोला अपने जी सीरीज के नए स्मार्टफोन्स से नए साल में पर्दा उठा सकती है। कंपनी अपनी जी6 सीरीज स्मार्टफोन्स को अपग्रेड करके जी7 सीरीज स्मार्टफोन्स पेश करेगी। कंपनी जी7 सीरीज के चार नए स्मार्टफोन्स को फरवरी में पेश करने की तैयारी में है। इनमें मोटो जी7, मोटो जी7 प्लस, मोटो जी7 प्ले और मोटो जी7 पावर शामिल हैं। माना जा रहा है कि कंपनी ब्राजील में एक इवेंट आयोजित कर अपने नए फोन को लॉन्च करेगी।
नए साल पर हो सकता है लॉन्च
कंपनी अपने मोटो जी7 स्मार्टफोन को नए वर्ष में पेश कर सकती है। हाल ही में जी7 सीरीज के स्मार्टफोन्स के बारे में कई लीक्स सामने आए हैं। इनसे फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चलता है। लीक्स की मानें तो मोटो जी7 और जी7 प्लस में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले तो मोटो जी7 प्ले और जी7 पावर में ट्रेडिशनल नॉच डिस्प्ले दी जाएगी। जहां जी7 और जी7 प्लस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा वहीं, जी7 प्ले और जी7 पावर में सिंगल रियर कैमरा होगा।

प्रोसेसर
मोटो जी7 में में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 3जीबी रैम + 32 जीबी मेमेरी और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा। वहीं मोटो जी7 प्लस की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन का 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन को 4/6जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिलड स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा सकता है। मोटो जी7 सीरीज के नए स्मार्टफोन जी7 पावर में 5000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। साथ ही स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4जीबी रैम दी जाएगी। मोटो जी7 प्ले में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 2820 पावर वाली बैटरी दी जा सकती है। चारों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:- कॉल ड्रॉप की समस्या से छुटकारा दिलाएगी ये नई चिप
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
