कार के शौकिनों के लिए एक अच्छी खबर है। यदि आप तेज रफ्तार कार चलाना या तेज रफ्तार कार चलते देखना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दुनिया की सबसे महंगी कार, या यू कहें कि सबसे तेज चलने वाली कार अब बाजार में आ चुकी है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Bugatti La Voiture Noire की। इस कार की कीमत तो वैसे इतनी है कि उसी कीमत में आप 750 हुंडई क्रेटा एसयूवी गाडियाँ खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस कार की कीमत इतनी है कि इतने में आप 30 से ज्यादा R-22 हेलीकाप्टर खरीद सकते हैं।
बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लैस इस कार की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 8.5 मिलियन यूरो है। अगर इसे भारतीय पैसों में देखें तो इस कार की कीमत तकरीबन 75 करोड़ रुपये बताई गई है। इस कार को दुनिया की सबसे महंगी कार के रूप में बताया जा रहा है। इस कार को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि वो Bugatti के केवल 10 मॉडल ही बनाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स में Bugatti La Voiture Noire के बारे में बताया गया है कि इस कार की कीमत इसकी खूबियों के आगे कम है। यह एक स्पोर्ट्स कार है इसमें वही इंजन लगाया गया है जो शिरॉन स्पोर्ट में लगाया गया था। आपको बता दें कि शिरॉन स्पोर्ट दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक है।
कंपनी ने Bugatti La Voiture Noire में 8 लीटर की क्षमता का 16 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन लगाया है। दिखने में बेहद ही खास स्पोर्टी लुक वाली इस जबर्दस्त कार की स्पीड 380 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस कार की सबसे चौकाने वाली बात ये है कि मात्र 2.4 सेकेंड में ये कार 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Bugatti La Voiture Noire में कंपनी ने जिस इंजन का प्रयोग किया है वही बुगाटी Chiron में भी इस्तेमाल किया गया है। वैसे ये यह कार भी Chiron पर ही लगभग बेस्ड है लेकिन इसका व्हीलबेस पहले से ज्यादा बड़ा है। वो इसलिए ताकि कार के भीतर बेहतर स्पेस मिल सके। इस कार में दो दरवाजे है, कार में कंपनी ने 6 एग्जॉस्ट यानि कि साइलेंसर का प्रयोग किया है। इसके साथ ही इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी लगाया गया है।
शानदार खूबियों वाली इस खास स्लीक डिजाइन वाली कार को एरोडायनमिक डिजाइन दिया गया है ताकि यह कार हवा को चीरती हुई आगे बढ़ सके। इस कार में कार्बन फाइबर पैनल्स के साथ ही कार के पिछले हिस्से में LED लाइट्स को लगाया गया है। Bugatti La Voiture Noire को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह कार अब तक की सबसे ज्यादा आरामदायक कार है।