एयरपोर्ट पर खोया सामान वापस करने में मदद करेगी ये ऐप

अक्सर एयरपोर्ट पर सामा खोने की घटनाएं सामने आती हैं लेकिन अब इसके लिए यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है जिससे यात्री अपने खोए हुए सामान की शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही उसका स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं। खोए और पाए जाने वाले इस ऐप का नाम भी 'Lost and found' रखा गया है।
एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले लोग इस ऐप के जरिए पूरे भारत में किसी भी एयरपोर्ट पर अपने खोए हुए सामान की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सामान मिलने के बाद उसकी सूचना भी इस पर दे सकते हैं। इसके अलावा, इससे आप सुरक्षा और फायर से जुड़ी इमरजेंसी की स्थिति में सहायता ले सकते हैं।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने कहा, 'इस ऐप से यात्री सीधे खुद शिकायत दर्ज कर सकते हैं और अपनी शिकायत का स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऐप को इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ‘Lost and Found’ स्कीम पहली बार 2015 में सीआईएसएफ की वेबसाइट पर लॉन्च की गई थी। सीआईएसएफ के मुताबिक, इस पोर्टल के जरिए 5.49 करोड़ का सामान यात्रियों तक पहुंचाया गया है, जबकि करीब 50.05 करोड़ की प्रॉपर्टी को रीस्टोर किया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
