मोबाइल ऐप करेगा आपके ब्लड प्रेशर की जांच

अच्छी सेहत सबके लिए जरूरी है। सेहतमंद ह्दय के लिए जरूरी है आपके ब्लडप्रेशर का सही रहना। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ ब्लड प्रेशर का कम या ज्यादा होना आत बात हो जाती है। इसके कारण ही हार्टअटैक व तनाव जैसी परेशानी भी बढ़ जाती है। इसलिए उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद रोजाना शरीर के ब्लड प्रेशर की जांच करते रहना चाहिए। अब हर रोज डॉक्टर के पास जाना तो संभव नहीं है लेकिन वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप और हार्डवेयर बनाया है जो ब्लड प्रेशर की जांच करेगा।
ये ऐप अमेरिका की मिशिगन स्टेट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बनाया है जिसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है। विश्वविद्यालय के डॉक्टोरेट छात्र और शोध के प्रमुख लेखक आनंद चंद्रशेखर के अनुसार, ये ऐप उंगुलियों के सिरे में मौजूद अनुप्रस्थ पाल्मर आर्क धमनी की मदद से ब्लड प्रेशर की जांच करता है। इस धमनी के जरिए जांच करने पर ज्यादा सटीक आंकड़ें प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस तरह करेगा काम
यह ऐप ऑप्टीकल और फोर्स सेंसर की मदद से काम करेगा। इन सेंसर्स को एक सेंटीमीटर मोटे खांचे में स्मार्टफोन के पीछे लगाया जाएगा। उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन में ऐप को खोलकर अपनी उंगली के सिरे को सेंसर के ऊपर दबाना होगा। उंगली को सेंसर पर रखते हुए फोन को हृदय के सामने लाना होगा। इसके बाद फोन की स्क्रीन पर ब्लड प्रेशर से जुड़ी जानकारी दिखाई देने लगेगी। 90 प्रतिशत लोगों को एक या दो बार के बाद इस ऐप को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
