अगर आप भी ई-पासपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कब शुरू होगी ये सुविधा

भारत में सरकार ई-पासपोर्ट की सुविधा को शुरू करने की तैयारी में है। इसका जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2022 के बजट सत्र के दौरान भी किया था। वित्त मंत्री ने यह ऐलान किया था की सरकार जल्द ही नागरिकों की सुविधा के लिए ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत करेगी। इस सेवा को कब शुरू किया जाएगा इसकी कोई पक्की तारीख सरकार द्वारा अभी नहीं बताई गई है। लेकिन सरकार ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वित्त वर्ष 2022-2023 में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा।
ई-पासपोर्ट पर मंत्री ने दिया राज्यसभा में जवाब
राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में ई-पासपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि ई-पासपोर्ट की सुविधा साल 2022-2023 के वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी। सरकार ने यह भी बताया है कि ई-पासपोर्ट में एम्बेडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप और एंटीना होगा। इन दोनों की मदद से इलेक्ट्रॉनिक का निर्माण किया जाएगा। इस पासपोर्ट को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि अब पासपोर्ट से संबंधित फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। यह मौजूदा पासपोर्ट से कई मायनों में अलग होगा।
किस तरह से अलग होगा ई-पासपोर्ट
अभी इस्तेमाल किए जा रहे पासपोर्ट की तरह दिखने वाले ई-पासपोर्ट को किसी भी तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए नई तकनीक के इस्तेमाल से बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें एम्बेडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप लगाया जाएगा। जिससे असली और नकली पासपोर्ट की आसानी से पहचान हो जाएगी। इस पासपोर्ट में नागरिक का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ऐड्रेस आदि जैसी अहम जानकारियां दर्ज होगी। इसके साथ ही इस पासपोर्ट के चिप में यात्री के ट्रैवल डिटेल्स भी मौजूद होंगे। केवल एक स्क्रीनिंग पर ही यात्री के सभी डिटेल का पता लग जाएगा। इसके साथ ही इस पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के तरीके में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। सरकारी की तैयारी है कि पहले की तरह ही पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को रखा जाए।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट भाषण पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में डिजिटलाइजेशन पर जोर देते हुए बताया था कि सरकार जल्द ही ई-पासपोर्ट की सुविधा शुरू करेगी। इस सुविधा से लोगों की विदेश यात्रा आसान हो जाएगी। सरकार इसे अगले वित्त वर्ष तक लॉन्च करने की तैयारी में है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
