Meta, Ray-Ban के Smart Glasses को बनाने जा रहा और भी बेहतर, Smart Screen से होगा इंटीग्रेटेड

MetaAI, Ray-Ban glasses
source rayban

Ray-Ban और Meta ने अपने स्मार्ट ग्लासेज को और अधिक उन्नत बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं। अब इन ग्लासेज में कई आधुनिक तकनीकों और फीचर्स को जोड़ा जाएगा। ये स्मार्ट ग्लासेस भविष्य में स्मार्टफोन का पूरक बन सकते हैं या संभवतः उसे रिप्लेस करने की क्षमता भी रखते हैं। फिलहाल इसकी लांचिंग डेट और कीमत से जुड़ी जानकारी के लिए Meta की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। माना जा रहा है कि Meta इसे 2025 में लांच करने जा रहा है। फिलहाल दूसरी कंपनियां भी ऐसे स्मार्ट ग्लासेस बनाने की होड़ में लगी हुई हैं और जल्द ही यह कार्य पूरा भी हो सकता है। आइये, देखते हैं क्या है Ray-Ban के आगामी स्मार्ट ग्लासेज के फीचर्स के बारे में जानकारी।

Integrated Display

ग्लासेस के लेंस में Display System को जोड़ा जाएगा, जो रियल-टाइम नोटिफिकेशन, मैसेज, नेविगेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिखाने में सक्षम होगा। यह Augmented Reality (AR) का अनुभव प्रदान करेगा।

Voice Assist और AI सपोर्ट

वॉयस कमांड से आप म्यूजिक प्ले करने, कॉल रीसीव करने या इंटरनेट ब्राउज करने जैसे काम कर पाएंगे। AI Integration से यह आपकी दिनचर्या को समझकर उसे क्रमबद्ध करने में मदद भी करेगा।

Camera और Live Video का विकल्प

Ray-Ban के इन ग्लासेज में उच्च गुणवत्ता वाला कैमरा लगा होगा, जिससे आप तस्वीरें खींच सकते हैं या लाइव वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। पूर्व में भी दिए गए इन फीचर्स के कारण अभी तब यह स्मार्ट ग्लास चर्चा में बना हुआ है और लंबे समय तक इसके टक्कर में कोई अन्य डिवाइज लांच नही हुई है।

Fitness Monitoring

इन ग्लासेस में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर और स्टेप काउंटर जोड़े जा सकते हैं। जिससे की यूजर्स को अब ग्लास की डिस्पले पर ही पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

लंबी बैटरी लाइफ

Ray-Ban के प्रसिद्ध क्लासिक लुक को बनाए रखते हुए इस ग्लास को हल्का और आकर्षक बनाया जाएगा। इनमें बेहतर बैटरी बैकअप होगा, जिससे इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.