Maruti Suzuki की बिक्री में जबरदस्त उछाल, दिसंबर 2024 में 1.78 लाख यूनिट का बनाया रिकार्ड

maruti-suzukuki

भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India Limited ने दिसंबर 2024 में कुल थोक बिक्री में 30% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो दिसंबर 2023 के 1,37,551 इकाइयों से बढ़कर 1,78,248 इकाई तक पहुंच गई है।

नियामक फाइलिंग के अनुसार हल्के वाणिज्यिक वाहनों और Toyota Kirloskar मोटर को आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री में 24.44% की वृद्धि हुई, जो 1,06,492 इकाइयों से बढ़कर 1,32,523 इकाइयों पर पहुंची गई है।

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 24.18% बढ़कर 1,30,117 इकाइयों पर पहुंच गई है जो कि पिछले साल 1,04,778 इकाइयों पर थी। मिनी कार (Alto, Espresso) की बिक्री में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है, इनकी बिक्री 2,557 इकाई से बढ़कर 7,418 इकाई तक पहुंची है। Compact Cars (Baleno, Dezire, Swift) की बिक्री 54,906 इकाइयों पर पहुंच गई, जबकि Utility vehicles (Brezza, Grand Vitara, Ertiga) की बिक्री 55,651 इकाई तक पहुंच गई है।

हालांकि, मिड-साइज Ciaz की बिक्री 489 इकाइयों से घटकर 464 इकाई रह गई। निर्यात में भी कंपनी ने 39% की वृद्धि दर्ज की है। दिसंबर 2023 के 26,884 इकाइयों से बढ़कर दिसंबर 2024 में इसने 37,419 इकाइयों तक पहुंचकर मजबूत प्रदर्शन किया है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.