Mahindra ने BE 6 और XEV 9e Electric SUV की कीमतों का किया खुलासा, 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी बुकिंग

mahindra-be-6

Mahindra ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e के टॉप वेरिएंट ‘पैक 3’ की कीमतों का ऐलान कर दिया है। BE 6 का Top Model 26.90 लाख रुपये और XEV 9e का Top Model 30.50 लाख रुपये (Both Ex-Showroom) में उपलब्ध होगा। इन Variants के लिए बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि अन्य Variant मार्च 2025 में बुक किए जा सकेंगे।

BE 6 और XEV 9e Electric SUV आधुनिक फीचर्स और शानदार डिज़ाइन के साथ ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगी। महिंद्रा की यह पेशकश इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक नए युग की शुरुआत कर सकती है।

‘Pack 3′ वेरिएंट के खास फीचर्स

Mahindra BE 6

Sonic Studio: प्रीमियम ऑडियो अनुभव के लिए।
Panoramic Sunroof: प्राकृतिक रोशनी और खुलापन।
43-इंच Screen: डैशबोर्ड पर फैली विशाल स्क्रीन।
Drive Modes: Range, Everyday और Race Modes।
ADAS लेवल 2: उन्नत सेफ्टी और ड्राइविंग सपोर्ट, जिसमें 5 रडार और एक Vision System शामिल है।

Mahindra XEV 9e

Mahindra XEV 9e

Infinity Roof Light Me Up फीचर: इनोवेटिव डिज़ाइन।
Triple 12.3-इंच Screen: इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट और पैसेंजर एंटरटेनमेंट के लिए।
Sonic Studio: 16 Harman Kardon Speaker के साथ।
Identity In-Car Camera: उन्नत मॉनिटरिंग सिस्टम।
ADAS: 5 रडार और Vision Sensor से लैस।

Test Drive की जानकारी

महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की टेस्ट ड्राइव चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी।

पहला चरण: 14 जनवरी 2025 से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलूरू, पुणे और चेन्नई में।
दूसरा चरण: 24 जनवरी 2025 से लखनऊ, अहमदाबाद और चंडीगढ़ सहित 15 अन्य शहरों में।
तीसरा चरण: 7 फरवरी 2025 से अन्य सभी शहरों में टेस्ट ड्राइव उपलब्ध होगी।

Bookings

महिंद्रा ने बताया कि Top-Spec ‘Pack 3′ वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी। अन्य वेरिएंट्स के लिए बुकिंग मार्च 2025 में खुलेगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.