सांसों की जांचकर यह गैजेट्स बताते हैं सेहत का हाल, इतनी है कीमत

खराब जीवनशैली का असर इंसान के स्वास्थ्य पर पड़ता है। इससे बचने के लिए लगातार शोध होते रहते हैं। जिसके चलते तमाम तरह के हेल्थ गैजेट्स मार्केट में लॉन्च भी होते हैं, जो हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं। मार्केट में एक ऐसा ही नया गैजेट आया है। अमेरिका के लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में दो हेल्थ केयर गैजेट पेश किए गए हैं। यह गैजेट यूजर की सांस को जांचकर उसकी डायट में सुधार के बारे में जानकारी देता है।
कंपनी ने अपने पहले गैजेट का नाम लुमेन और दूसरे गैजेट का नाम फूडमार्बल रखा है। यह दोनों ही बहुत छोटे आकार के हैं, जिन्हें जेब में भी रखा जा सकता है। इन गैजेक्ट्स के ऊपर जब यूजर्स फूंक मारता है तो यह उस हवा में मौजूद कणों की जांच करने लगता है। यह गैजेट पता लगाते हैं कि यूजर का खाया हुआ खाना कितना पचा है। साथ ही यह गैजेट पता लगा सकता है कि यूजर ने कितनी कैलोरी जलाई है। कंपनी के अनुसार यह गैजेट्स जल्द ही भारत समेत कई देशों में लॉन्च हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- लॉन्च होने वाला है नया टीवी, फोल्ड करके रोल बना सकेंगे
लुमेन बताएगा, आपने कितनी कैलोरी जलाई?
इनहेलर के आकार वाला यह गैजेट लुमेन लोगों की सांस में कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर को नाप लेता है। इसमें फूंक मारने पर स्मार्टफोन एप्लीकेशन पर आपका डेटा सामने आएगा, जिसमें पता चलेगा कि आपने कितनी कैलोरी या फैट जलाया है। कंपनी के मुताबिक यह एप्लीकेशन लोगों की सांस के आधार पर उन्हें ऐसी रेसिपी के बारे में बताएगा जो फैट जलाने में मदद करेगी। साथ ही, ये भी बताएगा कि आपके लिए कौन सा खाना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। कंपनी के अनुसार यह गैजेट बेहद ही एडवांस्ड तकनीक पर कार्य करता है। इसे कंपनी इंडिगोगो ने बनाया है। कंपनी का कहना है कि लुमेन व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म लगातार निगरानी कर सकता है। इसकी कीमत करीब 21000 रुपये है।
यह भी पढ़ें:- अब कार पर नहीं होगा स्क्रैच का असर, वर्षों तक रहेगी चमक बरकरार
सांसों की हाइड्रोजन की करेगा जांच
कंपनी के दूसरे गैजेट फूडमार्बल में भी तमाम खूबियां हैं। इसमें भी यूजर को फूंकना पड़ता है। जो सांस में हाइड्रोजन के स्तर को नापता है। कंपनी का कहना है कि हाइड्रोजन से पता चल सकता है कि व्यक्ति को खाना पचाने में परेशानी हो रही है। ऐसा आंतों में फर्मेंटेशन की वजह से होता है और इस प्रक्रिया में हाइड्रोजन बाहर निकलती है। इस गैजेट से उन लोगों को मदद मिलेगी, जिन्हें अक्सर पेट दर्द, आंतों में सूजन या गैस की शिकायत होती है। यह गैजेट बेहद ही कारगर हैं, जो लोगों को फिट रहने में मदद करते हैं। फूडमार्बल की कीमत करीब 30000 रुपये हो सकती है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
