फिर हर घर का चहेता बना लूडो, लॉकडाउन में खूब डाउनलोड हुआ ऐप

शायद ही ऐसा कोई शख्स रहा होगा, जिसने बचपन में लूडो (Ludo Game) की गोटी डिब्बे में रखकर न चौका-छक्का मारा हो।90 के दशक में बच्चों से लेकर बड़ों तक का सबसे चहेता माना जाने वाला यह (Ludo Game) गेम इस समय सबका चेहता बन गया है। कोविड की वजह से जब लोग घरों में कैद हुए, तो इस मुश्किल घड़ी में यही (Ludo Game) गेम ही लोगों के वक्त काटने का सहारा बना। इस समय लूडो (Ludo Game) हर घर में सबका साथ निभा रहा है और लोग जमकर इसके ऑनलाइन (Online) संस्कण के सहारे अपना समय पास कर रहे हैं। गांवों से लेकर शहर तक में हर व्यक्ति अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में इस गेम (Ludo Game) को डाउनलोड करके खेल रहा है। 

समय के साथ लूडो (Ludo Game) का बदल गया पैटर्न

समय के साथ ही लूडो (Ludo Game) का भी पैटर्न बदल गया है। इस समय गांवों से लेकर शहर तक में यह गेम्स (Ludo Game) खूब खेला जा रहा है। निराशा और बोरियत से भरे वक्त में यह खेल (Ludo Game) ऊर्जा का संचार कर रहा है। कभी कागज और प्लास्टिक के बोर्ड पर खेला जाने वाला यह खेल (Ludo Game) अब मोबाइल और लैपटॉप में आ गया है। स्मार्टफोन के जमाने में हर कोई लाल, पीले, नीले और हरे रंग की वर्चुअल गोटियों के सभी दिवाने हो गए हैं। शहरों में घर की चारदीवारी में परिवार के संग लूडो खेला (Ludo Game) जा रहा है, तो गांवों में नीम और आम के पेड़ों नीचे (Ludo Game) खूब खेला जा रहा है। इस समय हर किसी के बीच में लूडो किंग (Ludo King), लूडो स्टार(Ludo Star), लूडो क्लब (Ludo Culb) जैसे ऐप (App) बच्चों के बीच में काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। बड़े-बूढ़े भी इसे (Ludo Game) खेल को खेलकर अपने बचपन में पहुंच जा रहे। ये आया छक्का, ये आया चौका, ये कटी गोटी… मेरी गोटी लाल हुई, मेरी गोटी खुल गई और मैं जीता जैसी बातें इस समय लोगों में उत्साह का संचार कर रही है। 

विराट और अनुष्का लूडो (Ludo Game) खेलकर बीता रहे समय

लूडो किंग (Ludo King) की कितनी लोकप्रियता है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि इस समय इसे सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार भी खेल रहे हैं। इस गेम्स को लेकर सभी इस समय बचपन की यादों को ताजा कर रहे हैं। लूडो (Ludo Game) की गोटी के साथ में समय बीताने वालों में सेलिब्रिटी कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का भी नाम जुड़ गया है। इस कोविड में उन्हें भी ऑनलाइन लूडो (Online Ludo Game) को खेलने का चस्का लग गया है। लूडो खेल (Ludo Game) को लेकर उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसे देखते हुए यह समझा जा सकता है कि स्टार कपल बंदी में लूडो (Ludo Game) का मजा ले रहे हैं।

अनुष्का (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लूडो गेम (Ludo Game) को लेकर एक पोस्ट की है। उन्होंने (Anushka Sharma) लिखा, ‘मैं हार नहीं रही हूं मैं घर पर रह रही हूं और सामाजिक दूरी का अभ्यास कर रही हूं।’ उस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट के मैदान में चैंपियन रहने वाले लूडो (Ludo Game) में भी चैंपियन बन गए हैं। अनुष्का (Anushka Sharma) वीडियो में चिल्लाते हुए कह रही हैं, ‘ऐ कोहली(Virat Kohli) … कोहली चौका मार ना, चौका.. क्या कर रहा है… ऐ कोहली चौका मार।’ अनुष्का के भाव देखकर सभी बड़े ही आश्चर्य में नजर आ रहे हैं।

लूडो में भी राजा है लूडो किंग

गेम्स की बढ़ती मांग के साथ ही लूडो (Ludo Game) के कई एप्लिकेशन (App) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। लूडो (Ludo Game) के सभी गेम्स में इस समय सबसे अधिक पॉपुलर एप लूडो किंग (Ludo King) है। इस लूडो किंग (Ludo King) को अब तक 350 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। साधारण शब्दों में कहें तो इस समय 35 करोड़ से ज्यादा लोग लूडो किंग गेम (Ludo King Game) खेल रहे हैं। इतने करोड़ लोगों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस गेम्स (Ludo Game) की कितनी प्रसिद्धी है। बता दें लूडो किंग (Ludo King Game) को जनवरी 2016 में लांच किया गया था। इस गेम (Ludo Game) को पटना के विकास जायसवाल ने डेवलप किया है। इस गेम्स की प्रसिद्धी की असल वजह यह है कि इसका प्लेयर फ्रेंडली होना है। बता दें, लूडो किंग (Ludo King Game) में एक साथ चार लोग खेल सकते हैं। यह गेम्स सिर्फ भारत में नहीं बल्कि इस समय दक्षिण एशिया के अलावा ब्राजील, सूडान, अमेरिका आदि देशों में भी खेला जा रहा है। 

इस समय 12 भाषा में उपलब्ध हैं खेल गेम

ऑनलाइन गेम्स के बडे़ प्लेटफॉर्म विनजो पर इस समय लूडो (Ludo Game), कैरम और शतरंज जैसे गेम्स 12 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। इस समय अपनी लोकल भाषा के आधार पर लोग ऑनलाइन गेम्स खेल (Online Game) सकते हैं। विनजो के प्लेटफॉर्म से यूजर्स को चार खिलाड़ियों के साथ खेले जाने वाले इस खेल में अपने दोस्तों को भी आमंत्रित करने का मौका मिल रहा है। यही नहीं, यह गेम्स वर्सेज मोड पर भी बहुत ही आसानी के साथ में खेले जा सकते हैं। यहां पर लोगों के बीच में सीधे ही एक दूसरे के बीच में मुकाबला होता है। यही नहीं ऑनलाइन (Online) प्लेटफॉर्म पर प्राइवेट टूर्नामेंट के तौर पर भी कई गेम्स खेले जा सकते हैं। इसमें एक यूजर एक-दूसरे को खेलने के लिए आमंत्रित कर सकता है। 

लूडो और कैरम जैसे इंडोर गेम्स की बढ़ी मांग

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान इस समय क्रिकेट, फुटबाल और हॉकी गेम्स को खेलने पर बिल्कुल मना है। ऐसे में बड़े से लेकर बच्चे तक सभी ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) का लुत्फ उठा रहे हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ऑनलाइन गेम्स (Online Game) खेलने वालों की संख्या में 10 गुना बढ़ोत्तरी हो गई है। इस समय सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म विनजो पर लूडो (Ludo Game) और कैरम जैसे इंडोर गेम्स खूब खेले जा रहे हैं। यही नहीं, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया गेमिंग ऐप लॉन्च किया है। लॉन्च नए ऐप को फेसबुक गेमिंग (FaceBook Gaming) नाम दिया गया है। यह गेम्स भी गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर उपलब्ध है। इस समय विनजो के प्राइवेट प्ले मोड में (वर्सेज और टूर्नामेंट मोड) में इन गेम्स (Ludo Game) को खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। 

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.