लॉन्च होने वाला है नया टीवी, फोल्ड करके रोल बना सकेंगे

दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने अपना पहला रोलेबल टीवी पेश किया है। अमेरिका के लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस 2019) की शुरुआत से पहले ये टीवी पेश किया गया। एलजी ने इस टीवी को ओएलईडी टीवी-आर सीरीज के तहत पेश किया है। हालांकि, इस टीवी की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि इस साल के आखिर तक इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
एलजी की इस टीवी को तीन मोड में देख सकते हैं। पहला, फुल व्यू मोड, जिसमें ओएलईडी टीवी पूरा दिखाई देगा। दूसरा, लाइन व्यू जिसमें टीवी का ज्यादातर हिस्सा एक स्पीकर बॉक्स के अंदर रहेगा और इसका थोड़ा सा ही हिस्सा दिखाई देगा, जिसमें म्यूजिक, क्लॉक, फ्रेम, होम डैशबोर्ड और मूड जैसे आइकन दिखाई देंगे और तीसरा है जीरो व्यू मोड। इसमें टीवी पूरी तरह से स्पीकर बॉक्स के अंदर चला जाएगा और इसका कुछ भी हिस्सा दिखाई नहीं देगा। हालांकि, इस मोड में भी यूजर म्यूजिक या ऑडियो कंटेंट को सुन सकेंगे।

इस टीवी को अलेक्सा और सीरी से भी कंनेक्ट करके कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें एपल एयर प्ले वीडियो, ऑडियो और होमकिट इंटिग्रेशन भी दिया है। एलजी ने बताया, एयरप्ले 2 की मदद से यूजर अपनी एपल डिवाइस, आईट्यून्स या अन्य वीडियो-ऑडियो ऐप्स के जरिए टीवी पर ही फोटो, वीडियो या ऑडियो प्ले कर सकते हैं। इसके साथ ही होमकिट सपोर्ट के जरिए, यूजर एलजी टीवी को होम ऐप या सिरी की मदद से कंट्रोल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएंगे व्हॉट्सऐप मैसेज, आया नया फीचर
इस टीवी में एक खास बात और है। 65 इंच के इस टीवी को आप जब चाहें, तब देख सकते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इस टीवी को छिपा भी सकते हैं। इस टीवी को पोस्टर की तरह लपेटकर डिब्बे में रखा जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
