लेनोवो ने लांच किया ये लैपटॉप, जानिए क्या है खासियत

लेनोवो ने भारत में वी सीरीज के तहत नया लैपटॉप लेनोवो V330 लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की खासियत ये है कि इसमें क्विक चार्जिंग बैटरी लगी है,जिससे लैपटॉप को चार्ज करने में बहुत कम सम लगेगा। इसके साथ ही इसमें बैकलाइट कीबोर्ड है। भारत में इसकी शुरुआाती कीमत 48,000 रुपये है।
Lenovo V330 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इसके अलावा यह लैपटॉप अलग-अलग स्टोरेज और विभिन्न प्रोसेसर मॉडल में मिलेगा। इस लैपटॉप में 720p का शटर के साथ वेबकैम दिया गया है। इसके शुरुआती मॉडल में इंटेल का एचडी ग्राफिक कार्ड, AMD रेडीऑन 530 2GB GDDR5 रैम और 20 जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज है।
लेनोवो के वी330 लैपटॉप में डॉल्बी ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर, हेडफोन-माइक्रोफोन जैक, दो USB-C, 2 USB 3.0, 1 USB 2.0, HDMI और 4 इन 1 कार्ड रीडर स्लॉट है। इस लैपटॉप का वजन 1.6 किलोग्राम है और यह आयरन ग्रे व मिनरल ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
