लावा ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, सिर्फ 2400 रुपये में मिल सकता है आपको

लावा ने अपना ऐंड्रॉयड ओरियो (गो एडीशन)स्मार्टफोन लावा जे़ड50 लॉन्च कर दिया है। लावा ज़ेड50 पहला ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है जो बिक्री के लिए उपलब्ध है। इससे पहले आए माइक्रोमैक्स भारत गो और एल्काटेल 1एक्स की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।
इस फोन की कीमत 4,400 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के अलावा देशभर के रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा। लावा ने इस फोन के लिए एयरटेल के साथ 'मेरा पहला स्मार्टफोन' प्रोग्राम के लिए साझेदारी की है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा यानी प्रभावी कीमत 2,400 रुपये रह जाती है। इस कैशबैक को पाने के लिए, ग्राहकों को 36 महीने तक 3,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा।
लावा ज़ेड50 में 4.5 इंच FWVGA डिस्प्ले है जिसका रिज़ाल्यूशन 480x854 पिक्सल है। फोन में 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास कोटिंग दी गई है। हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरा ऐप में फेस ब्यूटी, फनी कैम, एचडीआर, सुपर नाइट, विडियो ब्यूटी, फिल्टर, टेम्पलेट, पैनारमा, जिफ मोड, इंटेलिजेंट सेल्फी, साउंड पिक्चर और चाइल्ड मोड दिए गए हैं। फोन का पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी है। लावा ज़ेड50 का डाइमेंशन 135x66.6x9.7 मिलीमीटर और वज़न 140 ग्राम है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
