500 के पुराने नोट से इस युवक ने बनाई बिजली

नोटबंदी के बाद महज कागज का टुकड़ा बचे 500 के नोट से बिजली पैदा की जा सकती है। जी हां... ओडिशा के नुआपाडा जिले के 17 वर्षीय छात्र ने 500 रुपये के बैन नोटों से बिजली पैदा करने की तकनीक ईजाद करने का दावा किया है।
खरिअर कॉलेज के लक्ष्मण डूंडी नाम के इस छात्र ने 500 रुपये के पुराने नोट से 5 वोल्ट बिजली पैदा करके दिखाई है। लक्ष्मण ने बताया कि मैंने बिजली पैदा करने के लिए नोट पर लगी सिलिकन कोटिंग का इस्तेमाल किया। मैंने नोट को फाड़ा और उसे धूप में रखा। फिर उस प्लेट को एक बिजली की तार के जरिए ट्रांसफॉर्मर से कनेक्ट किया जिसके बाद देखा कि बल्ब जलने लगा।
लक्ष्मण के इनोवेशन का पीएमओ ले चुका है संज्ञान
12 अप्रैल को पीएमओ ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर लक्ष्मण के इस दावे की सच्चाई परखने के लिए कहा था। 17 मई को प्रदेश सरकार ने संबद्ध विभाग को लक्ष्मण के प्रॉजेक्ट की स्टडी कर पीएमओ को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। लक्ष्मण ने कहा कि मैंने एक ट्रांसफॉर्मर बनाया है जो सिलिकन प्लेट से पैदा किए गए चार्ज को स्टोर कर सकता है। अगर पीएमओ मेरे इस इनोवेशन को पसंद करता है तो मेरे लिए गर्व की बात होगी।
महज 15 दिन की मेहनत लाई रंग
लक्ष्मण ने आगे बताया कि नोटबंदी के बाद मैंने पुराने नोटों के बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में सोचा। जब मैंने नोट फाड़ा तो उसमें सिलिकन प्लेट मिली। उसके बाद मैंने रीसर्च की और बिजली पैदा करने में सफल हुआ। लक्ष्मण ने बताया कि यहां तक पहुंचने में उसे महज 15 दिनों का वक्त लगा। लक्ष्मण ने अपना यह प्रॉजेक्ट अब तक सिर्फ अपने कॉलेज में दिखाया है। उसने बताया कि जब किसी ने प्रॉजेक्ट पर ध्यान नहीं दिया तो पीएमओ और सीएम को चिट्ठी लिखी। लक्ष्मण एक किसान का बेटा है और बल्ब बेचकर घर का खर्च चलाने में मदद करता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
