रेलवे स्टेशनों के वाई फाई का ऐसे करें इस्तेमाल

सरकार ने जनता की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई मुफ्त किया है। भारत में आईआरसीटी के फ्री वाई-फाई की सुविधा 380 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है अगर आपको इसका फायदा उठाना है तो बस ये ट्रिक अपनानी है।
गूगल और रेलटेल ने मिलकर आईआरसीटीसी के लिए रेलवायर के नाम से फ्री वाई-फाई की सर्विस शुरू की थी, लेकिन अभी भी काफी लोग ऐसे हैं, जिन्हें यह इस्तेमाल करना नहीं आता। सबसे पहले वाई-फाई सेटिंग्स में जाएं और वहां रेलवायर नेटवर्क (Railwire Network) सिलेक्ट करें, इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा। वहां अपना फोन नंबर डालें और 'RECEIVE SMS' टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके फोन पर एसएमएस के ज़रिए एक 4 डिजिट का ओटीपी कोड आएगा। उस कोड को एंटर करें और फिर 'DONE' पर क्लिक करें। बस, अब आप ऑनलाइन हैं और फ्री वाई-फाई का फायदा उठा सकते हैं। हाई स्पीड होने की वजह से आप गानों से लेकर फिल्में यहां तक कि गेम्स भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
