डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करता जियो फोन, जाने कैसे होगी बुकिंग

रिलायंस जियो आज से सबसे सस्ते जियो फोन की प्री-बुकिंग शुरू करने जा रहा है। ये देश का सबसे सस्ता 4जी फोन है। जिसकी ऑनलाइन बुकिंग jio.com और MyJio मोबाइल एप्लीकेशन से होगी। इसके अलावा ऑफलाइन भी इस फोन को बुक कराया जा सकता है। जो अधिकारिक रिलांयस जियो के रिटेल पार्टनर के स्टोर पर होगी।
जाने इस फोन की कैसी होगी प्री-बुकिंग
इस फोन का प्री-बुकिंग एमाउंट 500 रुपये है। जिसे आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड व मोबाइल वॉलेट से पे कर सकते हैं। अगर आप MyJio एप्प से बुकिंग कर रहे हैं। तो आप पेटीएम, जियो मनी, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भी भुगतान कर सकते हैं। जियो फोन की बुकिंग के लिए आप अपने रिश्तेदारों के घर का पता भी डाल सकते हैं। प्री-बुकिंग के बाद फोन आपको अगले महीने में मिलेगा।
किसी भी आईडी की जरूरत नहीं
जियो का फोन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। कंपनी के मुताबिक जियो फोन की प्रीबुकिंग करने के लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये फोन मेड इन इंडिया है। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत के हर व्यक्ति के हाथ में 4जी फोन जरुर हो। जिसमें पैसा आड़े नहीं आना चाहिए। मुकेश अंबानी ने वादा किया है कि हर हफ्ते तकरीबन 50 लाख लोगों को जियो का फोन मिल जाएगा।
फोन की खासियत
यह फोन पूरी तरह से 4जी है, जिसमें भारत की 22 भाषा है। इसके अलावा जियो फोन में वॉयस कमांड फीचर भी है, जिससे फोन को चलाने में आसानी होगी। एक बेसिक फोन में इस तरह के फीचर अभी तक नहीं रहे हैं। इसका एप्प का इस्तेमाल फोन, मैसेज, टाइपिंग करने में होगा। इस फोन में जियो के सारे एप्प पहले से ही लोड हैं। फोन में इसके अलावा टॉर्चलाइट, एफएम रेडियो का भी फीचर्स रहेगा। इसके अलावा इसमें 5 नंबर की बटन को थोड़ी देर तक प्रेस करने से पहले से सेव्ड नंबर पर इमर्जेंसी अलर्ट जाएगा, जिसमें उस नंबर की लोकेशन भी होगी। जो सुरक्षा की दृष्टि से ख़ास है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
