आईफोन (iphone) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। एपल (apple) आईओएस 14 (ios 14) में शानदार फीचर्स ला रहा है। इसमें पूरे इंटरफेस को तो चेंज किया ही गया है, कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अब आपको आईफोन (iphone) यूज करते वक्त कॉल आने पर भी परेशानी नहीं होगी। आपके फोन को यूज करते वक्त ही कॉल का मैसेज स्क्रीन के ऊपर छोटे से हिस्से में दिखाई देगा। वहां से आप कॉल को रिसीव कर सकते हैं या काट सकते हैं।
आईओएस 14 (ios 14) आईओएस 13 (ios 13) से बिल्कुल अलग होगा। कुछ ऐसे फीचर्स जो एंड्रायड (android) फोन में पहले से मौजूद थे, उनको एड किया गया है। आईफोन (iphone) यूजर्स के लिए सिरी (siri) को और भी बेहतर बनाया गया है। इसे 65 भाषाओं में अनुवाद की तकनीक से लैस किया गया है। एपल (apple) ने आईओएस 14 (ios 14) को वर्ल्ड वाइड डेवलेपर्स कॉन्फ्रेंस में इंट्रोड्यूज किया था।
इन फोन में करेगा काम
सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि आपके आईफोन को आईओएस 14 (ios 14) अपडेट मिलेगा कि नहीं। आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम यानि आईओएस 14 (ios 14) आईफोन एसई (iphone se) और उससे ऊपर के फोन के लिए अवलेबल होगा। यह अपडेट एसई के अलावा, आईफोन सिक्स एस iphone 6s), आईफोन सिक्स एस प्लस (iphone 6s plus), आईफोन 7(iphone 7), आईफोन 7 प्लस (iphone 7 plus), आईफोन 8 (iphone 8), आईफोन 8 प्लस (iphone 8 plus), आईफोन एक्सआर (iphone xr), आईफोन एक्स (iphone x), आईफोन एक्स मैक्स (iphone x max), आईफोन एक्स एस (iphone xs), आईफोन एक्स एस मैक्स (iphone xs max), आईफोन 11 (iphone 11), आईफोन 11 प्रो (iphone 11 pro), आईफोन 11 प्रो मैक्स (Iphone 11 pro max) और हाल में ही लांच हुए आईफोन एसई 2020 (iphone se 2020) में मिलेगा।
यह अपडेट 2015 और उसके बाद लांच हुए आईफोन (iphone) को मिलेगा। आईफोन 6 (iphone 6) व इसके पहले लांच हुए फोन अपडेट नहीं पाएंगे। आईफोन सिक्स एस, आईफोन सिक्स एस प्लस और आईफोन एसई का यह लास्ट अपडेट होगा। 2021 से इन फोन्स को अपडेट नहीं मिलेगा। आईफोन 6 को 2018 के बाद से अपडेट नहीं मिला है।
यह होंगी खूबियां
आईओएस 14 (ios 14) पुराने आईफोन (iphone) के लिए सिंतबर में लांच होगा। आईफोन के नए फोन्स की लांचिंग के दौरान ही यह ऑपरेटिंग सिस्टम भी लांच कर दिया जाएगा। जुलाई से इसका बीटा वर्जन भी आ जाएगा। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूजर्स को बीटा वर्जन अवाइड करना चाहिए। बग्स की वजह से आपको फोन यूज करने में दिक्कत हो सकती है।
अभी तक लोगों को सबसे अधिक दिक्कत फोन को यूज करते वक्त कॉल आ जाने पर प्रोग्राम के बंद हो जाने से होती थी। आईफोन (iphone) की इस कमी को दूर कर दिया गया है। इसके लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड को नए आईओएस में लाया गया है। अब आईओएस 14 (ios 14) में कॉल आने पर प्रोग्राम बंद नहीं होगा। आप वीडियो देख रहे हों या कोई काम कर रहे हों, तो भी यह चलता रहेगा। कॉल का मैसेज आपको स्क्रीन के ऊपर छोटे से हिस्से में नजर आ जाएगा। आईओएस 13 (ios 13) में तो कॉल आने पर पेज हट जाता था। इस तरह का फीचर एंड्रायड (android) में तो बहुत पहले ही आ गया था। आईफोन यूजर्स को अब जाकर यह सुविधा मिलेगी।
इंटरफेस पूरी तरह बदला-बदला नजर आएगा। एप लाइब्रेरी के साथ ही नए तरीके से डिजाइन किए गए विजेट को भी शामिल किया गया है। नए डिजाइन की वजह से यूजर्स को अब तक एप लाइब्रेरी में एप्स को ग्रुप को करने की सुविधा मिल जाएगी। आईफोन (iphone) ने नए प्राइवेसी अपडेट के अलावा कार-की भी व्यवस्था कर दी है। पेयर करने के बाद यूजर्स कार को अपने आईफोन से ही स्टार्ट और बंद कर सकेंगे।
सिरी का नया अंदाजा आएगा नजर
सिरी (siri) का नया अंदाज भी आईफोन (iphone) यूजर्स देख सकेंगे। सिरी अब 65 से अधिक भाषाओं का अनुवाद करने में सक्षम हो जाएगा। नए आईओएस (ios) में ट्रांसलेट फीचर भी आपको मिलेगा। यह गूगल (google) एप की तरह ही ट्रांसलेट करेगा। ट्रांसलेशन वॉयस और टेक्स्ट दोनों से करवाया जा सकता है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ 11 भाषाओं में ही मिलेगी। इसमें हिंदी नहीं है। संभावना है कि बाद में इसमें हिंदी को भी एड कर दिया जाएगा।
यूजर्स को एप स्टोर पर एप क्लिप्स का नया फीचर भी मिलेगा। इसमें एप को क्लिक कर आप उसका प्रिव्यू देख सकेंगे। इससे आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि एप आपके मतलब का है कि नहीं। आईओएस 14 (ios 14) में स्मार्ट स्टैक फीचर भी मिलेगा। यह पूरे दिन कई तरह के विजेट इंडिकेट करता है।
प्राइवेसी पॉलिसी में भी सुधार
एपल ने आईओएस 14 (ios 14) में प्राइवेसी पॉलिसी में भी सुधार किया है। इससे आईफोन (iphone) पहले की तुलना में और अधिक सुरक्षित हो जाएगा और बेहतर परफार्म करेगा। यूजर्स के पास अब अधिकार होगा कि लोकेशन को एप के साथ शेयर करना है कि नहीं। लोकेशन ऑफ करने के बाद भी एप सही तरीके से काम करेगा।
एपल ने नया रिकार्डिंग इंडिकेटर भी लांच किया है। कैमरा और माइक्रोफोन जैसे ही एक्टिवेट होगा तो स्टेटस बार में ऑरेंज डॉट यूजर को इंडिकेट करेगा। आईओएस 14 (ios 14) में लेबल्स फीचर भी मिलेगा। यूजर्स लिंक डाटा और ट्रैक में इस्तेमाल होने वाले डाटा को मॉनिटर कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत ढेर सारे फीचर्स आ रहे हैं। बस कॉल रिकार्डिंग का फीचर अब भी आईफोन में नहीं होगा।
मैकबुक, आईपैड और वॉच में भी होंगे नए फीचर
आईओएस 14 के साथ ही मैकबुक (macbook), आईपैड (ipad) और वॉच (watch) का भी नया ओएस (os) लांच होगा। मैक ओएस को बिग सुर का नाम दिया गया है। इसमें कई नए अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा आईपैड में ओएस 14 और वॉच में ओएस 7 मिलेगा। वॉच में कई फीचर कोविड-19 के लिहाज से ऐड किए गए हैं।
वॉच में हैंडवाशिंग फीचर जोड़ा गया है। अगर यूजर 20 सेकेंड से कम हाथ धोएगा तो वॉच उनको अलर्ट करेगा। इससे लोगों को पता चलेगा कि उनको कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोना जरूरी है। है न कमाल का फीचर।