दीवार से इतनी दूरी पर रखें फ्रिज, नहीं तो हो सकता है ब्लास्ट

इस भयंकर गर्मी में फ्रिज का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में ठंडा पानी और ठंडी-ठंडी चीजें घूमने लगती हैं लेकिन क्या हो अगर ये कूलिंग मशीन ही आपके लिए बड़ा खतरा बन जाए। दरअसल इन दिनों देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में अलग अलग हिस्सों से कई AC और फ्रिज फटने की घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं। वैसे तो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन अगर आप कुछ बातों को इग्नोर करते हैं तो हादसा कभी भी हो सकता है।

अक्सर हम ये सुनते आए हैं कि फ्रिज को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां इसे अच्छे से हवा लगती रहे या फिर दीवार में कोई खिड़की या हवा के लिए जगह हो। हालांकि अगर आपका फ्रिज ऐसी किसी जगह पर रखा है जहां आसपास हवा के लिए कोई खिड़की नहीं है तो आप इसे दीवार से लगा कर भी रख सकते हैं लेकिन इसकी एक छोटी सी शर्त है। आपको फ्रिज को कुछ दूरी पर रखना होगा नहीं तो गर्मी से इसमें ब्लास्ट भी हो सकता है। चलिए पहले जानें फ्रिज और दीवार के बीच गैप होना क्यों जरूरी है।

क्यों जरूरी है फ्रिज और दीवार के बीच गैप?

कूलिंग होगी बेहतर

अगर आप फ्रिज को दीवार से चिपका कर रखते हैं तो इससे फ्रिज का कंप्रेसर ज्यादा गर्म हो सकता है। इसलिए फ्रिज को ठंडा रखने के लिए हमेशा दीवार से इसे कुछ दूर रखें। अगर कंप्रेसर ज्यादा हीट होगा तो इससे कहीं न कहीं फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ेगा। यही नहीं इससे आपका बिजली बिल भी बढ़ सकता है। इसलिए भी फ्रिज और दीवार के बीच गैप होना बेहद जरूरी है।

बेहतर हीट सिंक के लिए

ये तो हम सभी जानते हैं कि फ्रिज से काफी गर्मी निकलती है। ऐसे में फ्रिज और दीवार के बीच गैप रखना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर  फ्रिज दीवार से बिल्कुल चिपका हुआ है तो इससे हीट सिंक में दिक्कत हो सकती है, जिससे फ्रिज ओवर हीट भी हो सकता है।

फ्रिज और दीवार के बीच कितना गैप होना चाहिए?

अब सवाल ये है कि फ्रिज और दीवार के बीच कितना गैप होना चाहिए? तो आपको बता दें कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 6-10 इंच यानी 15-25 सेंटीमीटर का गैप होना चाहिए। अगर आप इतने गैप पर रख कर फ्रिज को यूज करते हैं तो इससे न सिर्फ आपका फ्रिज लंबे वक्त तक चलेगा बल्कि इसके फटने के चांस भी न के बराबर हो जाएंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.