किसी हादसे में अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंग हाथ-पैर को गंवाने वालों के लिए ‘जयपुर फुट’ किसी वरदान से कम नहीं है। आपको बता दें, ‘जयपुर फुट’ दे रहा है ऐसे लोगों को फ्री में कृत्रिम हाथ और पैर। जयपुर फुट लोगों के लिए कृतिम अंगों का आपूर्ति करता है। कृत्रिम अंग पूरे भारत में बनाए जाते हैं लेकिन जयपुर फुट इसे अपने यहां मंगाकर उसे आवश्यकता अनुसार बना कर लोगों को फ्री में देने का काम करता है।
इस फुट में नहीं है कोई पाबंदी
जयपुर देवेंद्र राज मेहता ने कहा कि पहले पश्चिमी देशों का द्वारा बनाए जाने वाले कृत्रिम पैर में जूता भी लगा होता था, जिस वजह से लोगों को बहुत दिक्कत होती थी। उस जूते को पहन कर लोग हर जगह पर नहीं जा सकते थे। जैसे किसी को अगर मंदिर या फिर किसी को मस्जिद, चर्च या फिर गुरुद्वारे के अंदर जाना है तो वो वहां नहीं जा पाता था लेकिन जयपुर फुट बिना जूते का पैर देता है, जिसमें किसी भी तरह की कोई भी पाबंधी नहीं होती है।
बेहद आरामदायक है यह कृत्रिम पैर
जो लोग जयपुर फुट द्वारा बने कृत्रिम पैर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन लोगों का कहना है कि हम इसे पहन कर बहुत ही आराम महसूस कर रहे हैं। इसे पहन कर हम हर काम को कर सकते हैं। क्रॉस लेग करके हम आराम से बैठ सकते हैं या फिर रोलरस्केटिंग पर भी जा सकते हैं। वहीं इसके दूसरे यूजर ने बताया कि हम इसे पहन कर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।
हम समान्य लोगों की तरह ही कार चला सकते हैं। बाइक राइडिंग कर सकते हैं। मैं इसे पहन कर कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि मेरे पास अपना पैर नहीं है। समय के साथ जयपुर फुट भी अपने गुणवत्ता को बढ़ा रहा है। अब 3D प्रिंटिंग टेक्नॉलोजी के माध्यम से ये और भी फ्रेंडली अंगों का निर्माण कर रहा है। 3D प्रिंटिंग के माध्यम से हाथ और पैरा का प्रिंट लेकर उसी के अनुसार कृत्रिम अंग बनता है।