गेम खेलने का है शौक तो ये कीबोर्ड आपके काम का होगा

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ये कीबोर्ड आपके बड़े काम की चीज है। अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर वीडियो गेम खेलने का शौक रखने वालों के लिए वायरलेस एसेसरीज निर्माता कंपनी Rapoo ने नया गेमिंग की-बोर्ड भारत में लॉन कर दिया है। इस की-बोर्ड को कंपनी VPRO V52S Backlit दिया है।
V52S बैकलाइट की-बोर्ड की खासियतों की बात करें तो इसमें कलरफुल बैकलाइट दिया गया है। ऐसे में गेमिंग के दौरान आप की-बोर्ड को आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे। इसके लिए इसमें मीडिया प्लेयर, होमपेज, वॉल्यूम कंट्रोल जैसे कई फंक्शन की भी दिए गए हैं।
इस की-बोर्ड दी गई USB वायर की लंबाई 1.65m है, इसमें आपको 104 कीज मिलेंगी और गेमिंग जोन में डायरेक्ट जाने के लिए स्पेशल की भी है। इस की-बोर्ड की कीमत 2,999 रुपये है और इसे ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने वायरलेस ब्लूटूथ हेडफोन VPRO VM300 और हाल ही में वायरलेस फैब्रिक माउस पेश किया था। VPRO VM300 मेंं ब्लूटूथ 4.1 दिया गया था और इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर की है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
