देवरिया के बरवामीर चापर में बनेगा आईटीआई संस्थान, 12.60 करोड़ रुपये जारी

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार की तरफ से एक के बाद एक करके आईटीआई संस्थानों को खोला जा रहा है। यूपी सरकार देवरिया जिले के ब्लॉक बरवामीर चापर में राजकीय आईटीआई खोलने के लिए बजट जारी किया गया है। यहां पर आईटीआई के भवन निर्माण के लिए 12.60 करोड़ रुपए की धनराशि अनुमोदित की गई है। भवन निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ (यूपीआरएनएसएस) को कार्यदाई संस्था के रूप में नामित किया गया है।
भिनगा के आईटीआई संस्थान के लिए सरकार ने जारी किया बजट
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के नियंत्रणाधीन बनने वाले इस भवन पर केंद्र सरकार द्वारा 7.56 करोड़ रुपए और राज्य सरकार द्वारा 5.4 करोड़ रूपये की धनराशि प्रस्तावित की गई है। प्रस्तावित धनराशि में से केंद्र सरकार द्वारा 151.20 लाख रूपये तथा राज्याशं के रूप में 100.80 लाख रूपये कुल 252.00 लाख रूपये की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त कर दी गई है। यह राशि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड को हस्तांतरित की जाएगी। भवन निर्माण कार्य को अनुमोदित लागत से निर्धारित अवधि में गुणवत्ता और मानक के अनुसार कार्यदाई संस्था को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इंस्पेक्शन एवं सर्टिफिकेशन सेंटर के माध्यम से पारदर्शी तरीके से होगी जांच
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
