इंस्टाग्राम पर अब कर सकेंगे ग्रुप कॉलिंग, ऐसे करें इस्तेमाल

Instagram नए फीचर्स जोड़ता रहता है। उसने हाल ही में महीने के 1 बिलियन यूजर्स (100 करोड़) पूरे किए हैं। अब वीडियो चैट फीचर लेकर आया है, इसका इस्तेमाल आप बिना सिम के अपने मोबाइल फोन पर कर सकते हैं। इस फंक्शन के जरिए 4 लोग एकसाथ ग्रुप कॉलिंग में भी जुड़ सकते हैं।
यूजर विंडो को मिनिमाइज करते हुए कॉल को समाप्त किए बगैर बाकी ऐप को भी चला सकते हैं। यूजर पहले से चल रही कॉल में भी शामिल हो सकते हैं और अतिरिक्त कॉल के इनवाइट को बंद करने के लिए म्यूट बटन बंद किया जा सकता है। कॉल शुरू करने के लिए, यूजर सबसे पहले इंस्टाग्राम में लॉग इन करें और टॉप दाहिने ओर आपको एक बटन दिखाई देगा, जिसके जरिए चैट खोलिए और टॉप दाहिने ओर दिए गए वीडियो आइकन को क्लिक करें।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा, वीडियो चैट आपको प्राइवेट स्पेस में रियलटाइम वीडियो का अनुभव कराता है। साथ ही जब आप अपने दोस्तों के करीब नहीं होते तो यह आपको उनके करीब होने का एहसास करवाता है। आपके दोस्त पहले से ही इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। इस तरह से वीडियो कॉलिंग के जरिए आप अपने दोस्तों से कनेक्ट हो पाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
