इंस्टाग्राम में इस फीचर के साथ कर सकेंगे मजेदार तरीके से चैट

सोशल मीडिया पर तेजी से आगे बढ़ रहे इंस्टाग्राम लगातार अपने फीचर्स को और बेहतर कर रहा है। ऑनलाइन पेमेंट के बाद अब इस बार इंस्टाग्राम ने अपने इमोजी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए एक नया फीचर इमोजी स्लाइडर लॉन्च किया है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ मजेदार तरीके से चैट कर सकेंगे।
इस नए फीचर इमोजी स्लाइडर को इंस्टाग्राम स्टोरी में इस्तेमाल किया जा सकता है और यह पोल स्टिकर की तरह ही काम करता है। इमोजी स्लाइडर के जरिए इमोजी को नीचे से ऊपर की तरफ स्लाइड किया जा सकता है। लेफ्ट से राइट की तरफ इमोजी को स्लाइड करने पर यह ऐनिमेट हो जाएगी। जैसे ही इमोजी को आप रिलीज करेंगे इसमें आपका रिस्पॉन्स सेट हो जाएगा। जिस यूजर ने स्टोरी पोस्ट की होगी वह जान सकेंगे के औसत तौर पर अन्य यूजर्स ने उस पर कैसे रिस्पॉन्ड किया है।
कंपनी ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि किसी इंस्टाग्राम स्टोरी में इसे ऐड करने के लिए आपको फोटो या विडियो लेने के बाद इसे स्टिकर ट्रे से सिलेक्ट करना होगा। इसे कहीं भी प्लेस किया जा सकता है और आप लाइब्रेरी से अपनी पसंद की कोई भी इमोजी सिलेक्ट कर सकते हैं। यह अपडेट इंस्टाग्राम वी44 के एक पार्ट के रूप में iOS और ऐंड्रॉयड ऐप्स के लिए आएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
