इंस्टाग्राम दे रहा है ये नया फीचर, होगी व्हाट्सऐप से टक्कर

अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि अब जल्द ही इंस्टाग्राम वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी देने जा रहा है। फेसबुक के एफ8 2018 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जानकारी दी। वीडियो कॉलिंग फीचर के अलावा इंस्टाग्राम को एक नई डिजाइन भी मिलने वाली है।
कान्फ्रेंस के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि वीडियो चैटिंग के दौरान आप चैटिंग विंडोंज को मिनिमाइज कर सकेंगे और चैटिंग के साथ ही स्क्रॉल करके फीड भी देख सकेंगे। वीडियो चैट के अलावा Instagram के नए अपडेट के बाद यूजर्स एनिमल्स, नेल आर्ट और फ्रूट जैसे कई टॉपिक्स को फॉलो कर सकेंगे। इंस्टाग्राम का नया वीडियो चैट फीचर एक या इससे ज्यादा यूजर्स को एक साथ वीडियो चैट करने की सुविधा देगा। नए अपडेट के बाद आप वीडियो चैट के लिए कैमरे के नए आइकन पर टैप करना होगा। बता दें कि WhatsApp में भी जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर आएगा जिसके जरिए एक साथ 4 लोग आपस में वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। ऐसे में व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम में कड़ी टक्कर होगी।
इसके अलावा इंस्टाग्राम में Spotify ऐप को सीधा इंस्टाग्राम स्टोरीज में एड किया जाएगा। Spotify इंटिग्रेशन के बाद यूजर्स को सॉन्ग स्टीकर मिलेंगे, जिसमें फुल सॉन्ग के लिए एक लिंक दिया जाएगा। इसका मतलब है कि आपके व्यूर्स उस लिंक पर क्लिक कर सॉन्ग, प्लेलिस्ट और एल्बम को देख सकेंगे। साथ ही आप स्टोरी को पोस्ट करने के साथ ही डायरेक्ट मैसेज (DM) कर सकेंगे, जिसमें सॉन्ग/प्लेलिस्ट/एल्बम शामिल होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
