एक चार्ज में 100 किमी चलेगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, स्पोर्टी लुक में आएगी नजर

ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं होगी। जी हां जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6एक्स ( Tork T6X ) बाजार में लॉन्च की जाएगी। देश की पहली 'भारत निर्मित' सार्वजानिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर कंपनी ने काम शुरू करने की घोषणा 2017 में पहली बार की थी। जिसके बाद इसे लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है , लेकिन इस बाइक की कुछ खुफिया तस्वीरें जरूर सामने आ गई है। जो काफी हद तक इसके लुक्स के बारे में बता रही हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स...

बाइक का नाम T6X
इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का नाम T6X नाम रखा गया है। बाइक को डिजाइन करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि इसका गुरुत्वाकर्षण केंद्र नीचे की ओर रहे। इसे पुणे-स्थित फैक्ट्री में बनाया जा रहा है। गुरुत्वाकर्षण का निम्न-केंद्र बाइक के अच्छे संतुलन को सुनिश्चित करने में मदद करता है। जो राइड को काफी अच्छा बनाता है।

पावर
इस बाइक में 6 किलोवाट (8बीएचपी) की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि दमदार पावर जनरेट करती है। माइलेज की बात की जाए तो ये इलेक्ट्रिक बाइक यह एक घंटे में 80 फीसदी और 2 घंटे में 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी। जो फुल चार्ज होकर 100 किमी.तक चल पाएगी। ये बाइक पावर के मामले में 200 सीसी इंजन वाली बाइक के जैसी है।
कीमत
Tork ने इस बाइक को लेकर जो खुलासा किया था, उसके मुताबिक इस बाइक की कीमत 1 से 1.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:- भारतीय रेल में खाने के लिए नहीं देने होंगे ज्यादा रुपये, जानिए कब से मिलेगा फायदा?
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
