भारत ने इंटरसेप्टर मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण किया

भारत ने बुधवार को एडवांस एयर मिसाइल (एएडी) का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया। यह टू टीयर इंटरसेप्टर मिसाइल प्रणाली का दूसरा स्तर है, जो दुश्मनों के बैलिस्टिक मिसाइलों को तबाह कर सकता है। अधिकारियों ने कहा कि यह परीक्षण ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप के निकट सुबह 10.15 के आसपास किया गया।
11 फरवरी को हुआ था पहला परीक्षण
एएडी बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का हिस्सा है, जिसे रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हैदराबाद की रिसर्च सेंटर इमारात (आरसीआई) के साथ मिलकर विकसित किया है। इस परीक्षण से एक महीने से भी कम समय पहले भारत ने 11 फरवरी को पृथ्वी डिफेंस व्हीकल (पीडीवी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।
पाक-चीन को मिलेगा करारा जवाब, भारत ने किया इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण
नौवहन प्रणाली से लैस है
पीडीवी दुश्मनों की बैलिस्टिक मिसाइल को पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचने से पहले ही उन्हें आसमान में ही नष्ट करने में सक्षम है। 7.5 मीटर लंबी एएडी एक चरणीय ठोस रॉकेट प्रणोदक निर्देशित मिसाइल है, जो नौवहन प्रणाली से लैस है। ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस तथा कम ऊंचाई की मिसाइल को मार गिराने के लिए एडवांस एयर डिफेंस को विकसित किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
