कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए इस कंपनी ने किया IIT के साथ करार

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। लाखों लोग दुनियाभर में इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। इस महामारी (Pandemic) के चलते लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) जैसी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए जहां सभी बड़े देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। वहीं भारत में भी इसको लेकर लगातार शोध हो रहा है। अब कोरोना वैक्सीन (vaccine) तैयार करने के लिए अहमदाबाद (Ahmedabad) की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज (Hester Biosciences Limited) ने गुवाहाटी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITG) के साथ हाथ मिलाया है।
यह खबर भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहीं विश्व की ये नामी कंपनियां
गुजरात के अहमदाबाद की प्रमुख कंपनी है हेस्टर
इस खतरनाक महामारी (Pandemic) की वैक्सीन (vaccine) और दवाई ढूंढने के लिए वैज्ञानिक दिन-रात जुटे हुए हैं। कई शोध संस्थान तो मौजूदा वक्त में केवल कोविड-19 (Covid-19) वायरस की वैक्सीन (vaccine) के लिए ही कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में अहमदाबाद (Ahmedabad) की प्रसिद्ध दवा बनाने वाली कंपनी बायोसाइंसेज (Hester Biosciences Limited) भी कोविड-19 (Covid-19) वायरस की वैक्सीन बनाने में लगी हुई है। कंपनी अब अपने शोध कार्य को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG) के साथ मिलकर करेगी। दोनों के बीच इस मामले में 15 अप्रैल को समझौता हुआ है।

एवियन पैरामाइक्सोवायरस पर आधारित होगा वेक्टर प्लेटफॉर्म
कंपनी हेस्टर बायोसाइंसेज (Hester Biosciences Limited) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये वैक्सीन (vaccine) एवियन पैरामाइक्सोवायरस आधारित वेक्टर प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी। हेस्टर बायोसाइंसेस के सीईओ और एमडी राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने कहा कि हमारी कंपनी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG) कोरोना वायरस की प्रभावी वैक्सीन (vaccine)तैयार करने के लिए साथ में काम करने जा रहे हैं। हम इस वैक्सीन (vaccine) को डेवलप करने और कॉमर्शियल रूप में इसका निर्माण करने के लिए आपसी भागीदारी कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें- क्या वाकई लहसुन से खत्म हो जाएगा Coronavirus? जानिए ऐसे वायरल मैसेजेस का सच
सचिन कुमार होंगे टीम के प्रमुख
कंपनी के सीईओ ने बताया कि हम इस महामारी (Pandemic) को लेकर एक रीकॉम्बिनेंट वैक्सीन (vaccine) तैयार करना चाहते हैं। हमारी कंपनी रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस-1 का उपयोग एक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले एक तरह के प्रोटीन के रूप में करेगी। इसका इस्तेमाल सार्स-कोव-2 (SARS Cov-2) वायरस के इलाज में भी काफी उपयोगी रहा है। वहीं इस समझौते को लेकर आईआईटी गुवाहाटी के जैवशास्त्र और जैवप्रौद्योगिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर सचिन कुमार ने कहा कि अभी सबकुछ शुरुआती स्तर पर ही है। हम इसके बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं दे सकते। हालांकि सचिन कुमार इस टीम के प्रमुख हो सकते हैं।

भारत में मौतों का आंकड़ा 1000 के पार
कोरोना वायरस (Corona Virus) की महामारी (Pandemic) का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। worldometers वेबसाइट के आंकड़े के अनुसार मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया में कोविड-19 (Covid-19) वायरस के चलते 32,20,847 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2,28,239 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा 10 से ज्यादा मामले यूएसए में दर्ज किए गए हैं। वहां 61 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत में अभी तक 32 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं देश में मौत का आंकड़ा बुधवार को ही 1000 की संख्या को पार कर गया था। अब देश में रोजाना इतनी ही संख्या में संक्रमित मरीजों के मामले दर्ज हो रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
