बिजली कड़कती है तो गलती से भी मत उठाये फोन

बारिश का मौसम चल रहा है। इस मौसम में आसमान में बिजली भी कड़कती देखी जा सकती है। जब बारिश हो रही होती है तो लोगों को घर में ही रहना पड़ता है। ऐसे में टाइम पास करने के लिए मोबाइल फोन से बेहतर भला क्या चीज हो सकती है? परंतु आपको यह जान लेना चाहिए कि जब आसमान में बिजली कड़क रही हो, उस समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आम तौर पर लोग दूसरों को ऐसी सलाह देते हैं, मगर उन्हें यह मालूम नहीं होता कि बिजली कड़कते समय स्मार्टफोन का यूज क्यों नहीं करना चाहिए? यदि आपको भी किसी ने ऐसी ही सलाह दी है और आपको इसके पीछे का लॉजिक समझ में नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपकी इस दुविधा का हल कर देंगे।

आपने ऐसी खबरें जरूर सुनी-पढ़ीं होंगी कि बरसात के दिनों में आसमानी बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। कई लोगों के मरने के समाचार आते हैं। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने के अलावा मोबाइल फोन सुनने वाले व्यक्ति पर इसके गिरने का खतरा ज्यादा होता है।

क्यों मोबाइल यूज करना है खतरनाक
अभी तक ऐसी कोई स्टडी नहीं आई है, जो साफ तौर यह कहती हो कि बिजली कड़क रही हो तो स्मार्टफोन खतरनाक हो सकता है। हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि मोबाइल से अल्ट्रावायलेट किरणें निकलती हैं, जो आसमानी बिजली को अपनी ओर खींचती हैं। कुछ रिपोर्ट्स में भी ऐसा लिखा गया है. परंतु यहां एक पेंच है, जिसे समझना जरूरी है।

cdc.gov नाम की एक मशहूर वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ध्यान देने की जरूरत है। कई देशों में काम कर रही Center for disease control and prevention नामक संस्था इस साइट को चलाती है और कई अहम चीजों की जानकारी देती है। इस साइट में साफ किया गया है कि सेल फोन और कोर्डेड (तार वाले) फोन को तूफान और बिजली कड़कते समय इस्तेमाल किया जा सकता है। बर्शर्ते ये किसी भी तरह से चार्जर या जमीन से कनेक्ट न हों। तार वाले लैंडलाइन फोन और चार्जर पर लगे स्मार्टफोन्स को इस दौरान इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.