सेफर इंटरनेट डे: जानिए कैसे इंटरनेट को बनाएं सुरक्षित, रहें खतरों से दूर

आज के समय में हमारी इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ती ही जा रही है। हम अपनी रोजाना की जरूरतों के लिए भी इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या मोबाइल या बिल रिचार्ज। हम इन सभी कामों के लिए इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर भी हमारा ज्यादातर समय बीतता है। यह सब इंटरनेट की मदद से संभव हो सका है। आज हम सेफर इंटरनेट डे पर कुछ ऐसी ही जानकारियां देने जा रहे हैं, जिससे आप इंटरनेट का सुरक्षित तरीके से प्रयोग कर सकते हैं।
कठिन पासवर्ड बनाएं
अक्सर यूजर्स अपने अकाउंट का सरल पासवर्ड बना देते हैं, इसमें वह सामान्य गिनती के अंक, अपना नाम या जन्मतिथि आदि डाल देते हैं। इस तरह के पासवर्ड आसानी से खोले जा सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड को हमेशा कठिन बनाना चाहिए, जिससे कि आपका अकाउंट अत्यधिक रूप से सुरक्षित रहेगा। पासवर्ड को बनाते समय उसमें अंग्रेजी के अक्षर, गणित के अंक व चिह्नों का प्रयोग करते हुए एक बड़ा लेटर होना चाहिए। जिससे हैकर्स उसे आसानी से न खोल सकें।
नेटवर्क सेक्योरिटी को बढ़ाएं
अगर आप अपनी लॉगिन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इस बात को पुख्ता कर लें कि आपका नेटवर्क कनेक्शन पूरी तरह से सिक्योर हो। घर और कार्यस्थल पर आपके नेट राउटर का पासवर्ड प्रोटेक्टेड होना जरूरी है। जब हम सफर में होते हैं तो इस दौरान प्रयोग किए जाने वाले इंटरनेट में वाई-फाई प्रोटेक्टेड नहीं होता, जिससे सुरक्षा का खतरा होता है। इसलिए हमें सफर के दौरान वीपीएन कनेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।
यह खबर भी पढ़िए- 6 फरवरी को लांच होगा ये बेहतरीन फोन, जानें कीमत और फीचर्स
फायरवाॅल का इस्तेमाल करें
हम अक्सर नेट चलाते वक्त इस बात का ख्याल नहीं रखते कि हमारे सिस्टम में फायरवॉल का प्रयोग किया गया है या नहीं। फायरवॉल हमारे इंटरनेट पर पूरी तरह से नजर रखता है। कम्प्यूटर या मोबाइल में कई ऐसी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर होते हैं जो लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल करते रहते हैं। अवांछित सॉफ्टवेयर हमारी जानकारी को हमारी बगैर अनुमति को इंटरनेट के माध्यम से भेजते रहते हैं। फायरवॉल ऐसी गतिविधियों पर नजर रखता है। इसलिए हमें इंटरनेट का प्रयोग करते वक्त फायरवॉल का ख्याल रखना चाहिए।
क्लिक करते वक्त रखें ख्याल
इंटरनेट पर आजकल तमाम चीजें मौजूद हैं। जिसमें में कई दिखने में तो अच्छी होती हैं, लेकिन होती खतरनाक हैं। कई वेबसाइट, फाइल, लिंक वायरस इंफेक्टेड होते हैं। जिन पर क्लिक करते ही हमारी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है। इसलिए इंटरनेट का प्रयोग करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि बेवजह क्लिक करने से बचें। जो वेबसाइट सुरक्षित लगे उस पर ही क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए अपने ये दो स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स
ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त ध्यान दें
आजकल के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है। लोग बड़ी संख्या में सामान ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे हैं। इसलिए इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जिस वेबसाइट से हम ऑर्डर कर रहे हैं वह सिक्योर हो। वेबसाइट सिक्योर है या नहीं, इसे जांचने के लिए वेब ब्राउसर पर वेबलिंक डालने वाले स्थान पर ताला का आइकन जरूर देख लें, अगर वेबसाइट सेफ है तो ताला का चिह्न दिखाई देता है। फर्जी वेबसाइट से भी सावधान रहना जरूरी है। कई वेबसाइट असली वेबसाइट से मिलते जुलते अक्षरों वाली होती हैं। इसलिए उनकी स्पेलिंग का विशेष ध्यान रखें।
एप व सॉफ्टवेयर रखें अपडेट
इस बात का ख्याल रखें कि आपके मोबाइल व कंप्यूटर पर प्रयोग होने वाली एप्लीकेशन व सॉफ्टवेयर अपडेट होनी चाहिए। मोबाइल में लेटेस्ट सिक्योरिटी पैचेस का होना बेहद जरूरी है। सिक्योरिटी पैचेस से इंटरनेट के जोखिमों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें : WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, ये है खासियत
गतिविधियों पर नजर रखें
आप इंटरनेट पर क्या करते हैं, किस वेबसाइट पर विजिट करते हैं। इन सब चीजों का खासा ख्याल रखें। जिससे अवांछित परिस्थितियों में उनसे निपटना आसान हो सके। इसके साथ ही अपने डाटा का नियमित रूप से डाटा लेते रहें।
शेयर करते वक्त ख्याल रखें
हम अक्सर इंटरनेट या डाटा शेयरिंग एप के जरिए चीजों को शेयर करते रहते हैं। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। कई बार हमें दूसरों के जरिए इंफेक्टेड चीजें प्राप्त हो जाती हैं। जो हमारे मोबाइल व कंप्यूटर को इंफेक्टेड कर देती हैं। इससे बचने के लिए चीजें शेयर करते वक्त ख्याल रखें और अच्छे एंटीवायरस का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ें : व्हॉट्सऐप में बोलने से टाइप हो जाएगा मैसेज, नहीं होगी लिखने की जरूरत
लेटेस्ट न्यूज पर नजर रखें
हमारे समाज में अक्सर ऐसे साइबर क्राइम होते रहते हैं जो हमें धोखाधड़ी की वारदातों से अवगत कराते रहते हैं। ऐसी खबरों से हमें क्राइम के तौर-तरीकों के बारे में भी पता चलता रहता है। इसलिए ऐसी खबरों से सबक लेना काफी जरूरी है।
मोबाइल को रखें सुरक्षित
आज के समय में हम मोबाइल का कंप्यूटर से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। हम मोबाइल पर इंटरनेट का भी प्रयोग करते हैं। इसलिए हैकर्स मोबाइल को लेकर ऐसे एप्लीकेशन बनाते रहते है, जो खतरनाक होती हैं। इसलिए हमें एप्लीकेशन्स को केवल गूगल प्ले या एप्पल स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। दूसरी एप्लेकशन्स का प्रयोग खतरनाक हो सकता है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
