फेसबुक से आपकी जानकारी का इस्तेमाल करते हैं ये ऐप, इस तरह करें बंद

कैंब्रिज एनालिटिका के खुलासे के बाद यह बात सामने आई है कि फेसबुक आपके पर्सनल इंटरनेट डेटा का उपयोग करके अपने पैसे बनाता है। फेसबुक चलाने वाले ज्यादातर लोग यहीं जानते है कि फेसबुक विज्ञापनों के जरिए पैसे कमाता है। जबकि बहुत कम लोग जानते है कि फेसबुक आपके डेटा को एक्सेस और कंट्रोल करके ज्यादा पैसे कमाने का काम विज्ञापन कंपनी और थर्ड पार्टी ऐप्स को देती है।
आपके इंटरनेट डेटा का उपयोग कंपनी एक हथियार की तरह करती है जिससे उनकी कमाई और आपका नुकसान होता है। आप इस नुकसान से बच सकते हैं। इसके लिए या तो आपको अपने फोन से फेसबुक अकाउंट के साथ-साथ व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को स्थाई तौर पर डिलीट करना पड़ेगा, या फिर एक और तरीका है जिससे आप आप इन थर्ड पार्टी ऐप्स को अपना डेटा चुराने से रोक सकते हैं।
अगर आप डेक्सटॉप और मोबाइल में फेसबुक चलाते हैं तो:
1. फेसबुक खोले -> सेटिंग में जाएं -> ऐप में जाएं -> Apps, Websites and Plugins
2. Apps, Websites and Plugins में जाने के बाद Edit में क्लिक करें -> Disable Platform पर क्लिक करें।
अगर आप फेसबुक एंड्राइड सेट में चलाते हैं तो निम्मलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-
* फेसबुक खोले
* स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन बिंदू वाले निशान को क्लिक करें
* नीचे स्क्रोल करें और सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें
* अकाउंट सेंटिग में जाएं
* ऐप को क्लिक करें
* प्लेटफॉर्म को क्लिक करें
* Edit -> Turn off Platform को क्लिक करें। इस विधि से एंड्रराइड फोन की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी।
अब अगर आप एप्पल यानी iOS फोन में फेसबुक चलाते हैं तो नीचे लिखी प्रक्रिया का पालन करें:-
* फेसबुक खोलें * स्क्रीन के नीचे की ओर राइट कॉर्नर पर तीन बिंदु वाले निशान को क्लिक करें
* नीचे स्क्रोल करें और सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें
* अकाउंट सेंटिग में जाएं
* ऐप को क्लिक करें
* प्लेटफॉर्म को क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
