व्हॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए भी भेज सकेंगे मैसेज, ये है तरीका

अभी तक आप ऐसे व्यक्ति को व्हॉट्सऐप पर मैसेज नहीं भेज पाते होंगे जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में न हो लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे फीचर के बारे में जिसकी मदद से आप बिना नंबर सेव किए भी किसी को मैसेज भेज सकते हैं।
दरअसल, व्हॉट्सऐप में एक में 'क्लिक टू चैट' नाम से एक फीचर आता है। इस फीचर से आप उन सभी लोगों को मैसेज भेज सकते हैं जिनका कॉन्टैक्ट नंबर आपकी फोनबुक में सेव नहीं है।
बस इस काम के लिए आपको एक लिंक बनाना होाग। लिंक बनाने के लिए https://api.whatsapp.com/send?phone= के बाद वह नंबर टाइप करें जिससे आप चैट करना चाहते हैं। जैसे आपको 1234567890 पर मेसेज भेजना है तो आपको https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890 लिखकर लिंक बनाना होगा। ध्यान रहे, लिंक बनाते समय कंट्री कोड (भारत-91) लगाना ना भूलें।
फिर इस लिंक को ब्राउजर में टाइप करें। इसके बाद एक चैट बॉक्स खुल जाएगा। जिसमें उस नंबर के साथ मैसेज लिखा हुआ आएगा। अब इस मैसेज वाले बटन पर क्लिक करें और चैट बॉक्स खुलकर आपके सामने आ जाएगा। यह फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध हो गया है। यहां ध्यान रखने की बात है कि इसका यूज एक टाइम में एक यूजर से चैट करने के लिए ही किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
