Honda Activa e: शानदार रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च

honda acitva e
Source : Google

होंडा ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में कदम रखते हुए Honda Activa e: लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और सिंक डुओ में उपलब्ध होगा। इसकी बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी।

बैटरी और रेंज

Activa e में 1.5kWh की दो स्वैपेबल बैटरियां दी गई हैं, जो Honda Mobile Power Pack e तकनीक पर आधारित हैं। इनसे स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 102 किमी की रेंज मिलती है। ये बैटरियां 6kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर को पावर देती हैं, जो 22Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

परफॉर्मेंस और राइडिंग मोड्स

स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स – इकोन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं। स्पोर्ट मोड में स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है और यह 0-60 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 7.3 सेकंड में पकड़ सकता है।

स्मार्ट फीचर्स और तकनीक

होंडा एक्टिवा e: में 7-इंच का TFT स्क्रीन दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके जरिए नेविगेशन, डे-नाइट मोड और हैंडलबार पर मौजूद टॉगल स्विच से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें H-Smart Key फीचर्स जैसे स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट भी शामिल हैं।

हार्डवेयर और सेफ्टी

स्कूटर में 12-इंच अलॉय व्हील्स के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम का कॉम्बिनेशन मौजूद है।

कलर ऑप्शन्स

Honda Activa e: पांच कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी –

  1. पर्ल शैलो ब्लू
  2. पर्ल मिस्ट्री व्हाइट
  3. पर्ल सेरेनिटी ब्लू
  4. मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक
  5. पर्ल इग्नियस ब्लैक

प्रारंभिक लॉन्च शहर

पहले चरण में यह स्कूटर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध होगी। इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा।

होंडा ने बैटरी-स्वैपिंग के लिए दिल्ली और बेंगलुरु में पहले से ही स्टेशन स्थापित कर दिए हैं, और जल्द ही मुंबई में भी यह सुविधा शुरू होगी। Honda Activa e: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला सकती है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.