ऑटोचालक के बेटे ने यूट्यूब देख कर बना ली अपनी पसंद की कार

हमेशा यही देखा गया है कि अभिभावक अपने बच्चों से यही कहते नजर आते हैं कि ज्यादा इंटरनेट पर सर्फिंग मत किया करो, नहीं तो बिगड़ जाओगा। सच में! आज के दौर में बच्चों को इंटरनेट की लत सी लग गई है। लेकिन आपको बता दें कि इंटरनेट जितना बच्चों के लिए नुकासनदेह है उससे कई गुना ज्यादा फायदेमंद है।
यूट्यूब ट्यूटोरियल्स की मदद से बनाया
इसकी मिसाल पेश कियाकी एक ऑटोचालक के 19 साल के बेटे ने, का बेटा। जो इंटरनेट और यूट्यूब देखकर खुद की कार बना दी। 19 साल के प्रेम ठाकुर ने एक खुद की पसंद की कार बनाई और जो कि मुंबई की सड़कों पर अब सरपट दौड़ती नजर आती है। हैरानी की बात तो यह है कि सीमित वित्तीय साधनों और बिना इंजीनियरिंग के ज्ञान के प्रेम इसे सीखने के लिए दृढ़ रहा। यूट्यूब ट्यूटोरियल्स की मदद से उसने वह सब जानकारियां बटोरी जो उसे अपनी पसंद की कार बनाने के लिए चाहिए थी।
प्रेम का कहना है कि 'अगर मेरे पास खुद का इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता तो मेरे लिए यह बनाना बिलकुल संभव नहीं होता। इस कार को बनाने की लागत 2.5 लाख पड़ी लेकिन परिवार के समर्थन से वह अपने सपने को हकीकत में बदल पाया।
पिता हैं ऑटोचालक
प्रेम के पिता ऑटो चलाते हैं, जिससे पूरे परिवार का खर्च चलता है। इसके बावजूद प्रेम न सिर्फ कार बनाने का सपना देखा बल्कि उसे पूरा करने के लिए तन-मन से जुट गए। इस 'बग्गी कार' को बनाने में 2.5 लाख रुपये का खर्च आया। उनकी मां, दादी मां और पिताजी ने इसमें आर्थिक मदद की।
प्रेम उन लोगों के लिए एक प्रेरणा भी हैं जो अपनी जिन्दगी में कुछ करना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते उनके सपने परवान नहीं चढ़ पाते हैं। इसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि लगन और चाहत हो तो बिना डिग्री के भी बड़े-बड़े काम किए जा सकते हैं। प्रेम के जज्बे और हौसले को सलाम!
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
