गूगल ने नेक्सस से हटकर उतारे दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल ने दो नए स्मार्टफोन पिक्सल और पिक्सल एक्सएल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसके अलावा कई दूसरे हार्डवेयर प्रोडक्ट भी बाजार में उतारे हैं। अमेरिकी मार्केट में गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी।
एंड्रॉयड फोन के विपरीत पिक्सल और पिक्सल एक्सएल रिलीज होते ही ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्युरिटी अपडेट को अपने आप इंस्टॉल कर लेगा।
अमेरिका में गूगल पिक्सल (32 जीबी वेरिएंट) की कीमत 649 डॉलर और पिक्सल एक्सएल (32 जीबी वेरिएंट) की कीमत 769 डॉलर (करीब 51,000 रुपये) होगी।
दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन बिल्कुल एक जैसे हैं, फर्क सिर्फ स्क्रीन साइज और बैटरी क्षमता का है। गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन दो स्क्रीन साइज 5 इंच और 5.5 इंच में उपलब्ध होंगे।
दोनों फोन एल्यूमीनियम यूनीबॉडी और बैक पैनल पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन के साथ है। इनमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम पर काम करते हैं।
दोनों ही मॉडल में एफ/ 2.0 अपर्चर 12.3 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ हैं। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मौजूद होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
